बांका: प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर रविवार को उसकी प्रेमिका ओडिशा से बिहार के बांका पहुंची. बांका के अमरपुर थाने पहुंचकर उसने अपनी दास्तां सुनाई. प्रेमिका ओडिशा के खरौंदा जिलान्तर्गत कालारहंगा गांव की रहने वाली है. उसने युवक पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. इसी मामले में रविवार को वह अपने परिजन के साथ थाने पहुंची. हालांकि कोई केस अभी दर्ज नहीं हुआ है.


इस मामले में पीड़िता की मौसेरी बहन ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के परनाथपुर गांव निवासी भरत यादव का पुत्र मनीष कुमार ओडिशा में रहकर मजदूरी करता था. इसी दौरान मनीष को उसकी बहन से प्रेम हो गया. बहन की जिद्द पर दोनों का चार महीने पहले कोर्ट में शादी करवा दी. कोर्ट द्वारा निर्गत मैरिज सर्टिफिकेट भी है. विवाह के बाद एक सप्ताह तक दोनों खुशी से रहे.


गांव आने के बाद बंद किया फोन


एक सप्ताह के बाद ही युवक घर में जरूरी काम होने का बहाना बनाकर अपने गांव परनाथपुर आ गया. इतना ही नहीं बल्कि गांव आने के बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली है. हालांकि, इस दौरान एक सप्ताह तक दोनों की मोबाइल पर बातचीत भी हुई. इसके बाद मनीष ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. पीड़िता की बहन ने यह भी बताया कि उसकी बहन हिंदी भी नहीं बोल सकती है.


दो अलग-अलग राज्यों का मामला


इस संबंध में अमरपुर थानाध्यक्ष मु. सफदर अली ने बताया कि मामला दो अलग-अलग राज्यों का है. पीड़िता पहले अपने शहर के थाने में केस दर्ज करे. वहां की पुलिस आने पर हमारी पुलिस युवक को गिरफ्तार करने में मदद करेगी. फिलहाल पीड़िता के बयान पर आरोपित युवक को थाने बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7 नए केस मिले, एक्टिव केस 67, यहां देखें लिस्ट


बिहारः बांका में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत, दूसरा जख्मी, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त