Bihar News: बाइक पर प्रेमी के साथ दिखी प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़ा, लड़के को मिली पंचायत में 5 बार थूक चाटने की सजा
Licking Spit in Panchayat: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव का मामला है. पंचायत के तालिबानी फरमान का वीडियो रविवार शाम से वायरल हो रहा है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर तुगलकी फरमान वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. प्रेमिका के साथ बाइक पर प्रेमी को देखे जाने के बाद गांव वालों ने पकड़कर लड़के की पिटाई की और फिर पंचायत बुलाई गई. पंचायत में लड़के को पांच बार थूक चाटने की सजा दी गई. इस दौरान सब लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे. इसके बाद लड़के को छोड़ा गया.
मामला जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव का है. पंचायत के तालिबानी फरमान का वीडियो रविवार शाम से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास उपलब्ध हो गया है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.
दोबारा नहीं आने की शर्त पर छोड़ा
बताया जाता है कि प्रेमी उजियारपुर थाना क्षेत्र के महीसारी गांव का रहने वाला है. उसे चकहबीब गांव की एक लड़की से प्यार हो गया था. एक सप्ताह पहले बुधवार को बाइक से लड़की को छोड़ने के लिए चकहबीब गया था. यहां लोगों ने उसे लड़की के साथ बाइक पर देख लिया. इसके बाद ये सारी घटना हुई. थूक चटवाने के बाद गांव में दोबारा नहीं आने की शर्त देकर छोड़ा गया.
मौके पर लोगों ने बनाया वीडियो
पंचायत में शामिल कुछ लोगों द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया. यह भी कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद युवक गांव से कहीं चला गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में नमाज पढ़ने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, बचाने गया दूसरा शख्स भी जख्मी