Bihar News: पटना के इस स्कूल में पढ़ना नहीं चाहतीं छात्राएं, सुविधाएं सब लेकिन वजह जानकर रह जाएंगे दंग
मनेर के ब्यापुर राजकीय मध्य विद्यालय का मामला है. इस विद्यालय में करीब 700 के करीब छात्राओं का नामांकन है लेकिन स्कूल आने वालों की संख्या काफी कम है.
![Bihar News: पटना के इस स्कूल में पढ़ना नहीं चाहतीं छात्राएं, सुविधाएं सब लेकिन वजह जानकर रह जाएंगे दंग Bihar News: Girls do not want to study in Byapur Government Middle School patna know full details ann Bihar News: पटना के इस स्कूल में पढ़ना नहीं चाहतीं छात्राएं, सुविधाएं सब लेकिन वजह जानकर रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/dcabb1872c01e001ba7e74508eaff816_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार की राजधानी पटना से लगभग 20 किलोमीटर दूर मनेर के ब्यापुर राजकीय मध्य विद्यालय में छात्राएं पढ़ना नहीं चाहतीं. यहां सुविधाओं की कोई कमी नहीं है, शिक्षक भी समय पर आते हैं लेकिन एक वजह है जो उनकी पढ़ाई में रुकावट डाल रही है. इस विद्यालय में करीब 700 के करीब छात्राओं का नामांकन है लेकिन स्कूल आने वालों की संख्या काफी कम है.
स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा कि विद्यालय के आसपास लफंगे घूमते रहते हैं जो छात्राओं को परेशान करते हैं. क्लास में घुसकर लड़कियों की तस्वीर भी ले लेते हैं. रास्ते में फब्तियां कसते हैं. क्लास के बोर्ड और दीवारों पर गंदी-गंदी बातें लिखकर चले जाते हैं. इन सबसे छात्राओं को शर्मिंदा होना पड़ता है. यही वजह है कि लड़कियां स्कूल नहीं आतीं. छात्रा ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक लड़की के साथ भी छेड़खानी की गई थी. उसने इसकी वजह से स्कूल छोड़ दिया.
पुलिस की गाड़ी देखकर फरार हो जाते लफंगे
बताया जाता है कि लफंगों का डर लोगों के मन में इस कदर हावी है कि ना तो स्थानीय लोग कुछ बोलते हैं और ना कोई जनप्रतिनिधि ने कुछ किया. मजबूरी में महिला शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ता है. स्कूल के प्रधानाचार्य को सूचना देने के बाद उन्होंने मनेर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद अब पुलिस की गस्ती के दौरान लफंगे गाड़ी देखकर फरार हो जाते हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह जगह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. ग्रामीण भी परेशान रहते हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य की ओर से कुछ लफंगों की हरकतों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामलों को देख रही है. जल्द ही इस तरह की हरकत करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Hartalika Teej 2021: रोहिणी ने हाथों में मेहंदी लगवाकर लिखवाए कई नाम, पिता लालू यादव से भी की बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)