Bihar News: सुंदर लड़कियां नेशनल हाइवे पर मांगती थीं लिफ्ट, आगे वारदात को देती थीं अंजाम, 11 गिरफ्तार
Gopalganj News: गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
![Bihar News: सुंदर लड़कियां नेशनल हाइवे पर मांगती थीं लिफ्ट, आगे वारदात को देती थीं अंजाम, 11 गिरफ्तार Bihar News Girls used to execute National Highway robbery incident 11 arrested in Gopalganj ann Bihar News: सुंदर लड़कियां नेशनल हाइवे पर मांगती थीं लिफ्ट, आगे वारदात को देती थीं अंजाम, 11 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/327b858a8eaddc7089f1f7a50a7707021676912693780624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: पुलिस ने एक आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह में सुंदर लड़कियों के सहारे नेशनल हाइवे पर लूट की घटना (Bihar News) को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने कुख्यात समेत 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं. इनके पास से चार हथियार, तीन चाकू, पांच कारतूस, लूटी गई कार और 11 लूटी गई मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए गये हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से गठित एसआइटी की टीम ने कुचायकोट थाने के सासामुसा के पास गिरफ्तारी की है.
गिरफ्तारी के लिए एसआइटी ने बिछाया जाल
एसपी ने बताया कि हाइवे लुटेरा गैंग में शामिल युवतियां हाइवे पर वाहन मालिकों से पहले लिफ्ट मांगती थीं. इसके बाद वाहन पर बैठ जातीं थीं और आगे जाकर अपराधियों के हवाले कर देती थीं. हथियार के बल पर गैंग के अपराधी वाहन और सामान को लूट लेते थे. ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर हाइवे पर टीम ने जाल बिछाया. पुलिस को इस दौरान सासामुसा स्थित शिव मंदिर के पास सात अपराधियों की लीड मिली. इसके बाद छापेमारी कर हथियार के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर गैंग के अन्य चार बदमाशों की गिरफ्तारी की गई.
पुलिस ने इन अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसआइटी ने कुचायकोट थाने के बेलवा वृत के निवासी सुरेंद्र पांडेय का पुत्र बंटी पांडेय, बलुआ टोला बखरी के सकील अंसारी का पुत्र रबे आलम, मांझा थाने के भोजपुरवा निवासी अमीर हसन अंसारी का पुत्र इरसाद अली, हरकेश राम का पुत्र सुनित कुमार, दानापुर निवासी बाबु अली का पुत्र दानिश खान, बहोरा टोला निवासी हृदया यादव का पुत्र प्रेम कुमार, उचकागांव थाने के दहीभता गांव निवासी अमरजीत यादव का पुत्र अंकेश कुमार, इसका भाई अंकुर कुमार, थावे थाना के पैठानपट्टी बाजार निवासी स्व. अनील राम की बेटी मुस्कान कुमारी, नगर थाने के आंबेडकर चौक मवेशी अस्पताल के पीछे निवासी रिजवान अंसारी की बेटी जैनव खातुन और मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाने के पिपरा असली का रहनेवाला प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरपुर में बेची जाती थी वाहन
नेशनल हाइवे पर लूटपाट करने के बाद वाहनों को मुजफ्फरपुर में ले जाकर बेच दिया जाता था. एसआइटी ने लूटी गई कार के साथ लूटी गई गाड़ियों की बिक्री और खरीद करनेवाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया, जो मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाने के पिपरा असली का रहने वाला प्रशांत कुमार बताया गया है. अब तक कितनी लूट की गाड़ियों की खरीद-बिक्री है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. इस मामले में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि यह गैंग गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक एनएच-27 पर सक्रिय था और खासकर रात में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.
बंटी पांडेय का रहा है अपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गैंग के मास्टर माइंड कुचायकोट थाने के बेलवा वृत निवासी बंटी पांडेय का अपराधिक इतिहास रहा है. जानलेवा हमला, ऑर्म्स एक्ट समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास की कुंडली खंगाल रही है. साथ ही तीन से चार से मास्टरमाइंड शामिल हैं, जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है. वहीं, फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. वहीं, एसपी ने कहा कि कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: JDU Rebel: उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश कुमार को दिया झटका, नई पार्टी का किया एलान, PM मोदी की तारीफ की
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)