गोपालगंज: फुलवरिया गांव के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब गंडक नहर के किनारे विशालकाय घड़ियाल आराम फरमाते दिखा. घड़ियाल को देखते ही नहर में स्नान कर रहे युवक बाहर निकल गए. इसके बाद नहर किनारे बसे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. दरअसल, यह मामला गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के फुलवरिया गांव का है. पिछले कुछ दिनों से फुलवरिया में नहर किनारे विशालकाय घड़ियाल चहलकदमी कर रहा है जिसके बाद लोगों में दहशत है. 


गुरुवार की दोपहर नहर में नहाने गए लोगों ने घड़ियाल को पानी के बाहर आराम फरमाते देखा तो स्नान कर रहे युवकों के होश उड़ गए. नहर में नहाने पहुंचे सभी युवक दूसरे किनारे से होकर बाहर निकल गए. वहीं घड़ियाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इधर, लोगों की सूचना पर फुलवरिया प्रखंड के सीओ श्यामसुंदर राय पहुंचे. सीओ ने माड़ीपुर पुल से नहर में पहुंचे घड़ियाल को देखा और उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए नहर में नहाने और नहर किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी.






यह भी पढ़ें:- Nawada Murder: नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, धान के खेत में मिली लाश, शरीर पर पाए गए जख्म के निशान


रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया


वन विभाग के अधिकारियों को घड़ियाल को पकड़ने के लिए सूचना दे दी गई है. साथ ही खबर लिखे जाने तक घड़ियाल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. सीओ ने बताया कि गंडक नदी से यह निकला है. बाल्मीकिनगर में हाल के दिनों में कई घड़ियाल को गंडक नदी में छोड़ा गया है. नदी से नहर में घड़ियाल भटककर यहां पहुंच गया है, जिसे रेस्क्यू कर पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. शुक्रवार की सुबह वन विभाग की ओर से घड़ियाल को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:- Watch: भोजपुरी गाने पर सुपौल में लगा ठुमका, डांसर ने दोनों हाथों से लहराई पिस्टल, युवक ने शामियाना में मारी गोली