Bihar News: जब डीएसपी ज्योति कुमारी बीच सड़क पर जड़ने लगीं थप्पड़... सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
Gopalganj News: वायरल वीडियो बिहार के गोपालगंज का है. भारत बंद के आह्वान के बीच वाहन चेंकिग के दौरान बिना हेलमेट वालों और ट्रिपल लोडिंग वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है.
गोपालगंजः भारत बंद के आह्वान के बीच आज सड़कों पर एक तरफ पुलिस सख्त थी तो दूसरी ओर कुछ युवा ऐसे ही निकल पड़े हैं. गोपालगंज में डीएसपी ज्योति कुमारी और उनकी टीम ने बाइक सवार बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग जाने वालों की क्लास लगा दी. डीएसपी ज्योति कुमारी ने किसी पर डंडा चला दिया तो किसी को थप्पड़ जड़ दिया. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो आज का ही बताया जा रहा है.
डीएसपी की दो तस्वीरें हैं जिसमें एक में वो डंडा चला रही हैं तो वहीं एक में थप्पड़ मार रही हैं. डीएसपी की थप्पड़ खाने के बाद डरा-सहमा एक युवक खुद को छात्र बताते हुए बैग से अपनी कॉपी-किताब निकालकर दिखाने लगा. डीएसपी के साथ सादे लिबास में एक आदमी डंडा लेकर साथ में था जो डंडे के बल पर वाहनों को रोक रहा था. इन सबका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- International Yoga Day 2022: योग के क्या-क्या फायदे हैं? नवादा में 1736 कैदियों को योगाभ्यास के दौरान दी गई जानकारी
हवा निकालकर थाने को सौंपी गई बाइक
वायरल वीडियो गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक का है. बताया जाता है कि जिनके पास चालान देने के लिए पैसे नहीं थे. डीएसपी के बॉडीगार्ड बाइक की हवा निकालने लगे. हवा निकालकर बाइक नगर थाने की पुलिस को सौंप दी गई.
दरअसल, आज भारत बंद को लेकर आह्वान किया गया है. हालांकि इसकी कहीं से कोई पुष्टि नहीं है. डीएम की ओर से धारा-144 लगाई गई है. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर पुलिस चौक-चौराहों पर सख्त दिख रही थी.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में युवक ने की फायरिंग, गोली लगने से जख्मी हुआ किशोर, सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज