गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक सब इंस्पेक्टर की ओर से की गई बातचीच का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामला जमीन विवाद से जुड़े पिता-पुत्र को शराब के मामले में फंसाने और मैनेज नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी देने का है. बताया जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो जादोपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) ललन शर्मा का है.


वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर हरिहरपुर में जमीन विवाद से जुड़े मामले में राजू बाबू नाम के एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं. उसमें मैनेज करने के लिए रात के आठ से नौ बजे के बीच बुलाया जा रहा है. वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर बोल रहे हैं कि 'दारोगा का पावर नहीं देखें हैं. दरवाजे पर जाकर बेटी-रोटी किए तो पिता-पुत्र बाहर नहीं निकला. हमारी वर्दी भी फट गई है. जिस दिन शराब पकड़ा, उस दिन राणा नामक युवक और उसके पिता को शराब के मामले में जेल भेजेंगे.


बंद मिला ललन शर्मा का मोबाइल


इस मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान वायरल ऑडियो की जांच करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाSगी. वहीं इस संबंध में जब सब इंस्पेक्टर ललन शर्मा से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला.


यह भी पढ़ें- 


रंजीत रंजन का नीतीश कुमार पर निशाना, गठबंधन बदलने के लिए उठाया जा रहा जातीय जनगणना का मुद्दा, यह सही नहीं


Bihar Crime: मोतिहारी में घर में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, पहले हाथ-पैर बांधा, फिर मुंह पर सेलो टेप चिपकाया