पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल चार एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट मीटिंग में गृह विभाग के तरत प्रदेश के पश्चिमी चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर में महिला स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल के लिए भवन निर्माण हेतु नई स्कीम की प्रशासनिक सहमति दी गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के तरत स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के प्रशासनिक कार्यों के लिए 32 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई.
पोषणयुक्त चावल खिलाने की तैयारी
इधर, भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन योग केंद्र, शास्त्री नगर, पटना में बिहार स्कूल ऑफ योग गंगा दर्शन फोर्ट मुंगेर अथवा उसके प्राधिकृत प्रतिनिधि द्वारा निशुल्क योग केंद्र एवं योग पाठ्यक्रम के संचालन के लिए भी स्वीकृति दी गई है. वहीं, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा बिहार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को सामान्य चावल के स्थान पर उत्तम चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य खाद्य निगम पटना को निविदा के माध्यम से कर्ताओं का पोषण युक्त चावल तैयार करने और लोगों तक पहुंचाने के लिए पेश प्रस्ताव को स्वीकृति भी मंत्रिमंडल द्वारा दी गई है.
लगातार काम कर रही है सरकार
गौरतलब है कि लगातार सरकार की यह कोशिश रही है कि सभी लोगों को अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सामान्य चावल की अपेक्षा पोषण युक्त चावल आपूर्ति की जाए. इसको लेकर सरकार काफी दिनों से काम भी कर रही है. इसी क्रम में आज कैबिनेट ने इस बाबत मंजूरी दी है कि अब लोगों को पीडीएस के माध्यम से पोषण युक्त चावल की आपूर्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Samaaj Sudhar Abhiyan: समाज को 'सुधारने' फिर एक बार निकलेंगे नीतीश कुमार, कार्यक्रम के नए डेट जारी