(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: आरा में वज्रपात की चेपट में आने से किराना दुकानदार की मौत, घर में मचा कोहराम
Bihar News: स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
आरा: बिहार भोजपुर जिले में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से किराना दुकानदार की मौत हो गई. घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बाबूगंज प्राथमिक उर्दू विद्यालय के पास की है. घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.
सामान लाने जा रहा था शख्स
मिली जानकारी अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी स्व.रामदेव राय के 51 वर्षीय पुत्र रविंद्र राय है. वह गांव में ही रहकर किराना दुकान चलाते थे. मृतक के परिजन ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर किराना दुकान के लिए सामान लाने बाजार जा रहे थे. जैसे ही वे आरा-छपरा फोरलेन पर बाबूगंज प्राथमिक उर्दू विद्यालय के समीप पहुंचे, तभी अचानक आसमानी बिजली उन पर गिर पड़ी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. बता दें कि जिले में 24 घंटे में वज्रपात की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि नौ लोग झुलस गए हैं.
यह भी पढ़ें -
Bharat Bandh: जहानाबाद में ट्रेन रोकी, NH जाम कर जताया आक्रोश, समस्तीपुर में भी यातायात व्यवस्था ठप