खगड़ियाः जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा राका गांव में बारात निकलने से पहले ही दूल्हा गिरफ्तार हो गया. झारखंड के धनबाद से आई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोगी से लड़के (दूल्हे) को पकड़ा है. धनबाद की रहने वाली एक युवती ने 39 वर्षीय राहुल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है. यह पूरा मामला शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का है. इसको लेकर युवती ने राहुल को आरोपी बनाया है. शादी से पहले ही गिरफ्तार होने के बाद घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया.


दरअसल, राहुल की रविवार को ही शादी होने वाली थी. शाम में बारात के लिए सभी रवाना होते उसके पहले ही पुलिस ने खुशियों पर पानी फेर दिया. आवेदन में युवती ने कहा है कि राहुल कुमार से उसकी जान पहचान धनबाद के कतरास में ही हुई थी. पांच वर्ष पूर्व तोपचांची के एक विद्यालय में एक साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया था. युवती के अनुसार वर्ष 2015 में व्यावसायिक प्रशिक्षक के रूप में उसकी नियुक्त हुई थी. राहुल कुमार मिश्रा इसी विद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत था.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: अररिया में पत्रकार को मारी गोली, लोगों ने फायरिंग करने वाले को पकड़ा, बांधकर रोड पर घसीटा


युवती का दो बार कराया गर्भपात


युवती का कहना है कि वह लड़के को शादी के लिए कहती तो वह बातों को टाल देता था. शादी का झूठा प्रलोभन देकर उसके साथ यौन संबंध बनाता रहा. इस दौरान राहुल ने उसका दो बार गर्भपात भी कराया. इसी बीच राहुल का ट्रांसफर राजकृत उच्च विद्यालय धनबाद हो गया और उसने युवती को बाबुआडीह धनबाद में हीं एक किराए के मकान में रखा और शारीरिक संबंध बनाता रहा.


राहुल के सभी परिजन भी दोनों के बीच शादी को लेकर राजी थे, लेकिन इसी बीच अचानक युवती को पता चला कि राहुल की शादी 21 नवंबर को कहीं और हो रही है. इसके बाद उसने लड़के से बात की तो लड़के के परिजन गाली गलौज करने लगे. इसके बाद रविवार को उसने धनबाद एससी एसटी थाने में शिकायत की थी.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी और तेजस्वी के बाद आया राबड़ी देवी का ‘नंबर’, पढ़ें जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने क्या कहा