Bihar News: मोतिहारी में बैंड बाजा लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी भी हुई, विदाई के समय एक बात से बंधक बने बाराती
Procession Became Hostage in Motihari: तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है. बारात 16 नवंबर की रात आई थी. दो दिन से बंधक बनाकर रखा गया है.
![Bihar News: मोतिहारी में बैंड बाजा लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी भी हुई, विदाई के समय एक बात से बंधक बने बाराती Bihar News: Groom Reached With Band in Motihari For Wedding but Procession became Hostage ann Bihar News: मोतिहारी में बैंड बाजा लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी भी हुई, विदाई के समय एक बात से बंधक बने बाराती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/ffec52061ce1fe1d0f82e693602b17981668793506871169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के लिए आए दूल्हा, उसके पिता समेत बाराती दो दिन से बंधक बने हैं. शुक्रवार को ये मामला सामने आया. तीन गाड़ी से बाराती आए थे. ड्राइवर को भी बंधक बना लिया गया. 16 नवंबर की रात बारात आई थी. दो दिनों से स्थानीय स्तर पर विवाद को खत्म करने की पहल की जा रही है लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद लड़का पक्ष ने तुरकौलिया थाने में आवेदन देकर छुड़ाने की गुहार लगाई है.
बताया जाता है कि पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख गांव के सूरज बैठा की शादी मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी. 16 नवंबर को बारात आई. शादी संपन्न होने के बाद विदाई की रस्म के समय विवाद हो गया. कहा जा रहा है कि दूल्हे ने दुल्हन की मेडिकल जांच की मांग कर दी जिसके बाद ये सारा बवाल हुआ. लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और फिर सबको बंधक बनाया गया. लड़की वाले शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करने लगे.
दूल्हा पक्ष ने लगाया ये आरोप
इधर, दूल्हा पक्ष का कहना है कि लड़की वाले अपनी पुत्री की सुरक्षा को लेकर कागजात बनाने की मांग कर रहे थे. इसी बात पर दूल्हे ने गुस्से में आकर लड़की की मेडिकल जांच कराने की बात कह दी. इस पर लड़की वाले गुस्सा हो गए. वहीं दुल्हन पक्ष का कहना है कि लड़के ने शराब पी रखी थी. इसको लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई. बात इतनी बढ़ गई कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके पिता, दो बहनोई, तीन गाड़ी के साथ उसके ड्राइवर को बंधक बना लिया.
18 नवंबर को दिया गया आवेदन
बंधक बनाए जाने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे से बात की लेकिन सुलह नहीं हुआ. इसके बाद शुक्रवार (18 नवंबर 2022) को लड़के पक्ष के लोगों ने तुरकौलिया थाने में आवेदन दिया. खबर लिखे जाने तक स्थानीय जनप्रतिनिधि ही मामले को हल करने में जुटे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'मेरी तबीयत खराब है', शरीर दबाने की बात पर पत्नी ने पति को दिया जवाब, इसके बाद जो हुआ...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)