Bihar News: कोरोना को लेकर जारी है गाइडलाइन, घबराएं नहीं! जनवरी और फरवरी में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं, देखें तारीख
राज्य सरकार ने शादी-विवाह में सीमित लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी है. 21 जनवरी तक गाइडलाइन जारी है. हालांकि 21 जनवरी के बाद छूट मिलने की संभावना कम है.
पटनाः बिहार में 21 जनवरी तक कोरोना वायरस को लेकर नाइट कर्फ्यू और गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इस बीच लग्न भी शुरू होने वाला है. लोगों की खरीदारी भी शुरू हो गई है. कई लोगों ने महीनों पहले से विवाह मंडपों और होटलों में बुकिंग कर रखी है. हालांकि ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. जनवरी के साथ-साथ फरवरी में भी कई शुभ मुहूर्त हैं जिस तिथि को आप शादी कर सकते हैं.
अभी 50 लोगों के शामिल होने की छूट
बिहार में जारी गाइडलाइन के अनुसार, फिलहाल राज्य सरकार ने शादी-विवाह में सीमित लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी है. 21 जनवरी तक के लिए जारी बिहार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ 50 लोग ही शादी समारोह में भाग लेंगे. हालांकि 21 जनवरी के बाद छूट मिलने की संभावना कम है क्योंकि लगातार केस मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार आगे क्या निर्णय लेती है बैठक के बाद पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccine: मधेपुरा के बाद अब पटना में सिविल सर्जन ने ले ली पांच बार वैक्सीन? सामने आई यह बात
दो महीनों में ये हैं शुभ मुहूर्त
जनवरी – 22, 23, 24
फरवरी - चार, पांच, छह, सात, नौ, 10, 18, 19
कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से फीकी हुई शादी
बता दें कि बीते दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण शादी फीकी पड़ गई है. हालांकि बीच में कुछ छूट के बाद शादियां ठीक से हुईं भी, लेकिन एक बार फिर नियमों के साथ छूट दी गई है. इस बार तो लोग कोरोना के साथ ओमिक्रोन के खलल पड़ने से वर और वधू पक्ष के लोग आशंकित हैं. हालांकि 21 जनवरी के पहले क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में स्थिति को देखते हुए फिर से समीक्षा की जाएगी. इसके बाद ही आगे का निर्णय आएगा कि कुछ छूट मिलेगा संख्या को लेकर या फिर और सख्ती बढ़ाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब कांड: मरने वालों की संख्या पहुंचकर हुई 12, सोहसराय थाना के प्रभारी को किया गया निलंबित