जहानाबादः बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है. इस बीच बिहार बोर्ड (Bihar Board) की गलती के कारण एक छात्र को लड़कियों के बीच बैठकर अब परीक्षा देना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग ने ऐसी गलती की है कि छात्र को लड़का से लड़की बना दिया और एडमिट कार्ड पर कैटेगरी में फीमेल लिख दिया गया. इसी गलती का खामियाजा अब छात्र गुलशन को भुगतना पड़ रहा है. यह पूरा मामला बिहार के जहानाबाद जिले से जुड़ा है.


अक्सर बिहार बोर्ड की परीक्षा के एडमिट कार्ड में इस तरह की लापरवाही देखने को मिलती है, जिसका खामियाजा छात्र या छात्रों को उठाना पड़ता है. इंटर की परीक्षा के दौरान जहानाबाद के आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला. यहां सैकड़ों लड़कियों के बीच एक लड़का परीक्षा दे रहा है, जबकि जिले में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग सेंटर बनाया गया है.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP के निशाने पर लालू के दोनों 'लाल', तेजस्वी यादव को बताया 'दिव्यांग' तो तेज प्रताप को कह दिया पलटूराम


जहानाबाद के आदर्श मिडिल स्कूल ऊंटा परीक्षा केंद्र में एग्जाम दे रहे इंटर का छात्र गुलशन कुमार है. विभाग की इस गलती के कारण वह परेशान है. अब तक कई परीक्षा वह दे भी चुका है. ये सेंटर लड़कियों के लिए बनाया गया है, लेकिन इसी सेंटर पर फीमेल छात्र के रूप में वो भी परीक्षा दे रहा है.


अधिकारियों को है जानकारी, नहीं हुआ समाधान


पहले दिन ही केंद्राध्यक्ष नरेंद्र कुमार के साथ-साथ जिले के डीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी हो गई लेकिन समाधान नहीं निकला. बहरहाल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस तरह की गलती पहले भी देखने को मिलती रही है. लगातार गलतियों के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार का यह भोजपुरी गीत बन चुका है इंटरनेशनल, अब चीन के लोगों का भी आ गया दिल, देखें कैसे कर रहे हैं डांस