जमुई: बिहार के जमुई में तीन हार्डकोर समेत पांच नक्‍सिलयों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बरहट थानाक्षेत्र के चोरमारा स्‍थ‍ित सीआरपीएफ कैंप में सभी ने सरेंडर क‍िया है. हालांकि जमुई एसपी शौर्य सुमन के अनुसार तीन नक्सलियों  द्वारा सरेंडर की बात कही गई है।


सरेंडर करने वाले हार्डकोर नक्‍सलियों में बालेश्वर कोड़ा,  नागेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा का नाम सामने आ रहा है। वहीं अर्जुन कोडा की पत्नी समेत कुछ और लोगों के सरेंडर करने की चर्चा है. जमुई एसपी सौर्य सुमन ने बताया कि सीआरपीएफ  के सामने नक्सलियों से आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि जिन तीन नक्सलियों के नाम सामने आए हैं, वे तीनों कुख्यात हैं. बालेश्‍वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा और नागेश्‍वर कोड़ा पर बिहार सरकार ने इनाम घोष‍ित कर रखा है. पुलिस के वरीय अधिकारी फ‍िलहाल सभी से चोरमरा कैंप में पूछताछ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: राष्‍ट्रपति की उम्‍मीदवारी को लेकर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा- ‘क्षमा कीजिए’


लगातार चलाया जा रहा था सर्च अभियान


बताया जा रहा है कि चोरमारा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच नक्‍सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.  वहीं, आठ जून की रात गरही थाना क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने सब जोनल कमांडर मतलु तुरी को मार गिराया था.  इसके बाद से ही अलग-अलग इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.  


प्रवेश दा का करीबी है बालेश्‍वर और अर्जुन


बालेश्‍वर और अर्जुन शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा का करीबी माना जाता है. हाल में ही इन लोगों द्वारा पुलिस थाना के पास ही कारोबारी के यहां बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया गया था. इन लोगों का आतंक जमुई के अलावा लखीसराय जिले में भी रहा है। इसी साल फरवरी में एसएसबी ने नक्सली कमांडरों के दस्ते के तीन सदस्यों को मार गिराया था.


ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्र सरकार पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्‍पू यादव ने ED का समझाया नया डेफ‍िनेशन, राहुल गांधी के लिए कह दी बड़ी बात