पटनाः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इसके पहले वे कई बार अपने बयानों से सुर्खियों में रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश के सभी अल्पसंख्यक राष्ट्रविरोधी एवं तालिबानी सोच के हैं. भारत को मुस्लिम देश बनाना चाहते हैं. अल्पसंख्यकों को वंदे मातरम से दिक्कत है. भारत का संविधान को नहीं मानते हैं.
बचौल ने कहा कि अल्पसंख्यकों को हम लोग उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे. इस देश में तनाव पैदा कर माहौल बिगाड़ने की जो भी कोशिश करेगा उसके खिलाफ केंद्र सरकार उचित कार्रवाई करेगी. मोदी सरकार की सोच साथ सबका साथ सबका विकास है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि देश में कोई देश विरोधी काम करेगा तो उसका समर्थन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने सोमवार को बिहार विधानसभा में कहा था कि अल्पसंख्यक राष्ट्रविरोधी हैं. मैं उनके बयान से सहमत हूं, लेकिन उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बता दें कि हरि भूषण ठाकुर बचौल अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बिहार में एआईएमआईएम विधायक दल के नेता अख्तरुल ईमान के द्वारा वंदे मातरम का विरोध किए जाने पर उन्होंने बयान दिया था कि देश में सभी मुस्लिमों की वोटिंग राइट छीन लेनी चाहिए.
विधानसभा में उठाया था कब्रिस्तान और श्मशान का मुद्दा
इसके पहले सोमवार को विधानसभा में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कब्रिस्तान के साथ श्मशान और मंदिर की भी घेराबंदी का मुद्दा उठाया था. उनके बोलते ही सदन में बीजेपी के दर्जनों विधायक उनके सुर में सुर मिलाते हुए एक साथ खड़े हो गए और श्मशान, मंदिर और कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग करने लगे थे. इस पर बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा था कि श्मशान की घेराबंदी इसलिए संभव नहीं है क्योंकि लोग अपनी-अपनी जमीन में ही अपने स्वजनों का अंतिम संस्कार कर देते हैं. ऐसे में जगह का चयन कैसे हो पाएगा. मंत्री के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से सीधे तौर पर जवाब देने की बात
यह भी पढ़ें- Old Pension Scheme in Bihar: बिहार में पुरानी पेंशन योजना को लेकर क्या है सरकार का स्टैंड? पूछने पर मिला ये जवाब