गोपालगंज: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन से बचाव को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. हाई अलर्ट के बीच बिहार के गोपालगंज जिले में विदेश से लौट रहे लोगों को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है. बाहर से आने वाले सभी को ट्रेस किया जा रहा है. जिन लोगों का ट्रेस नहीं मिला है, उसे भी ट्रेस करने की विभाग तैयारी कर ली है. दरअसल, ट्रेस नहीं होने वालों की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से इससे निपटने की तैयारी में है. विभाग को मिले रिपोर्ट के अनुसार 10-12 लोग दूसरे देशों से गोपालगंज में आए हैं, जो कोरोना जांच कराने से कतरा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका ट्रेस नहीं मिल पा रहा है.


विदेशों से आने वालों पर विशेष नजर


कोरोना के नोडल पदाधिकारी सह सीडीओ कैप्टन एसके झा ने कहा कि अब तक की जांच में एक महीने पूर्व आए एक व्यक्ति में कोरोना का लक्षण पाया गया है, जिसके सैंपल को डब्ल्यूएचओ के जरिये वेरिएंट जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि विदेशों से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी. उसके बाद सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.


Atmanirbhar Bharat: पीएम मोदी के इस मंत्र को अपनाकर आरा के युवक ने शुरू किया अपना काम, अब हर दिन कमा रहा इतने रुपये


विदेश से लौटने वालों से अगले 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. इस पर नजर बनाए रखने के लिए स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी और क्षेत्र की आशा को निगरानी के लिए लगाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर विदेशों से आने वाले भारतीयों की कोरोना वायरस की जांच करनी है. वायरोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट की ओर से इसकी रिपोर्ट समय-समय पर विभाग को भेजी जा रही है. 


बुखार व खांसी होने पर होगी जांच 


एसीएमओ डॉ. केके मिश्रा ने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों को आने के 14 दिनों में बुखार या खांसी होने पर कोरोना की जांच दोबारा होगी. यदि इस तरह का कोई लक्षण समय सीमा के अंदर नहीं मिलता है, तो उसे कोरोना के खतरे से बाहर माना जायेगा. इसलिए दो सप्ताह तक विदेश से आनेवाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. 


यहां कराएं आरटी पीसीआर जांच


कोरोना की आरटी पीसीआर जांच सभी प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य केंद्र पर की जा रही है. जिला मुख्यालय में अंबेडकर भवन, थावे सीएचसी के अलावा अनुमंडल अस्पताल हथुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 की आरटी पीसीआर जांच की जा रही है.   


कोरोना अपडेट


संक्रमित : 16689 
रिकवर : 16594
मौत हुई : 94
एक्टिव मरीज : 1


 





डॉक्टर व कर्मियों की छुट्टियां रद्द


स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर प्रभारी सिविल सर्जन ने डॉक्टर से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों तक की छुट्टियां रद्द कर दी है. प्रभारी सीएस डॉ. केके मिश्रा ने कहा कि जो स्वास्थ्यकर्मी छुट्टी पर हैं, उनकी छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. नोटिस जारी कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया जा रहा है. आगे किसी भी कर्मी को छुट्टी नहीं देने की बात कही है.





यह भी पढ़ें -


Supreme Court ने बिहार सरकार से पूछा- हिस्ट्रीशीटर को राज्य की ही जेल में क्यों रखा जाए, मांगी रिपोर्ट


खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात