Bihar News: अस्पताल बना 'मयखाना', शाम ढलते ही स्टाफ क्वाटर में चलती है शराब पार्टी, VIDEO वायरल
वायरल वीडियो के संबंध में त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो मुझे भी मिला है, जिसकी सत्यता की बारीकी से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी.
सुपौल: बिहार में शराबबंदी कानून है. कानून को लागू कराने के लिए सरकार के तमाम आलाधिकारी लगे हुए हैं. रोजाना कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद अब तक धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. रोजाना कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आता है. ताजा मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल में पदस्थापित अकाउंटेंट सुभाष सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर अस्पताल के क्वार्टर में मांस के साथ शराब की पार्टी करते दिख रहे हैं.
दो वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो अस्पताल परिसर स्थित अकाउंटेंट के सरकारी आवास का है, जिसमें अकाउंटेंट अपने साथियों के साथ मांस-चावल के साथ शराब का जाम छलकाते दिख रहे हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो अस्पताल के गेट के सामने स्थित दवा दुकान के अंदर का है, जिसमें अकाउंटेंट अस्पताल में कार्यरत चौहान एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक पवन कुमार के साथ शराब का आनंद लेते दिख रहे हैं. वहीं, इनके साथ एक और व्यक्ति हैं, जो शराब का पैग बना कर दोनों को दे रहा है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में स्थानीय निवासी ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को फोन से जानकारी दी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने सारी जानकारी लेने के बाद इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. स्थानीय निवासी ने बताया कि वे किसी पेशेंट को देखने अस्पताल गए थे, जहां सभी ड्यूटी से गायब थे. खोज पड़ताल करने पर सारा मामला सामने आया.
इधर, जब वायरल वीडियो के संबंध में त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो मुझे भी मिला है, जिसकी सत्यता की बारीकी से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: नीतीश कुमार से BJP ने कहा- टाइट करें व्यवस्था, नहीं तो बदलना पड़ जाएगा बिहटा का नाम
Bihar Corona Alert: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी RTPCR जांच, गोपालगंज में सख्ती .