बेतियाः जिले के नरकटियागंज में मंगलवार की देर शाम से शुरू हुई तेज आंधी और बारिश में एक युवक की जान चली गई. वहीं दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना नरकटियागंज के मलदहिया गांव की है. गांव में तेज आंधी के कारण एक विशाल पेड़ बाइक पर गिर गया जिससे दो दोस्त इसकी चपेट में आ गए. घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज हो रहा है.
दोनों युवक तेज आंधी के बीच ही बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच चलती बाइक पर पेड़ गिर गया जिसमें 22 वर्षीय गोलू की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ बैठा मलदहिया गांव का ही एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे देर शाम में ही इलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन प्यार में भारी पड़ी ऑफलाइन मुलाकात, गेम खेलते-खेलते हुआ इश्क तो आगरा से छपरा आई प्रेमिका, पकड़े गए दोनों
पेड़ हटाने के लिए बुलाई गई जेसीबी
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया. पुलिस ने एक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच में भेज दिया है. दूसरे घायल युवक का नाम प्रेम कुमार है जिसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि जिले में मंगलवार की देर शाम मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा. नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में पहले गरज हुई और फिर तेज आंधी के साथ बारिश भी होने लगी. तेज आंधी तूफान के कारण ही पेड़ गिरा है. इधर, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. घटना के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जुटी रही.
यह भी पढ़ें- मुंगेर का ‘मुंगेरीलाल’ निकला राहुल, फर्जी दारोगा बनकर कर रहा था ‘खेल’, हावभाव ऐसे कि पुलिस भी खा जाए धोखा