Nalanda Husband Wife Arrested: बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने बीते रविवार (01 दिसंबर) को एक दंपती को गिरफ्तार किया. पति-पत्नी के साथ उनकी एक नाबालिग बेटी को भी पकड़ा गया है. ये लोग बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से वाराणसी से आए थे. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार शरीफ रेल थाना की पुलिस ने सिविल ड्रेस में जांच की तो इनके पास से शराब मिली. इसके बाद रेल पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया.
जांच के दौरान दो लगेज बैग और एक लेडीज पर्स पुलिस को मिला. लेडीज पर्स में 16 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब को छुपाकर रखा गया था. वहीं लगेज बैग आदि से कुल मिलाकर 186 पीस ट्रेटा पैक शराब को जब्त किया गया. ये लोग वाराणसी से शराब लेकर आए थे. बिहारशरीफ में शराब की डिलीवरी देनी थी, लेकिन पुलिस ने स्टेशन पर ही खेल खराब कर दिया.
बेटी के पास था लेडीज पर्स
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान वाराणसी के सूर्यनाथ राय उर्फ सूरज के रूप में की गई है. सूरज की 28 वर्षीय पत्नी कविता देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 14 साल की एक बेटी है इनकी जिसे पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग वाराणसी स्टेशन से बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से आए थे. जिस लेडीज पर्स से ट्रेटा पैक मिला वो इनकी बेटी के पास था.
रेल थाना प्रभारी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में रेल थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी परिवार शराब का धंधा करते हैं. गुप्त सूचना पर जब रेल पुलिस ने बिहार शरीफ स्टेशन पर तीनों को रोका तो ये लोग भागने लगे. हालांकि पीछा करने के बाद तीनों को पकड़ लिया गया. बैग भारी मात्रा में विदेशी शराब थी जिसे जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार होने वालों में पति-पत्नी हैं. बेटी को भी पकड़ा गया है. ये सभी वाराणसी से आए थे. वहीं के रहने वाले हैं. किसके पास शराब पहुंचाने जा रहे थे उसकी जांच की जा रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Cyber Crime: गया में 36 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, इसमें लड़कियां भी शामिल, ठगी का तरीका जान सब हैरान