Bihar News: पति को शक था कि पत्नी का किसी और के साथ संबंध है... इसके बाद जो हुआ वो आपके रोंगटे खड़ा कर देगा
महिला की 2014 में लखीसराय के शंकर मोहल्ला के रहने वाले एक शख्स के साथ धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए लेकिन पति अपनी पत्नी पर शुरू से ही शक करता था.
नवादाः पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है. वो अक्सर इस बात को लेकर शक करता था. सोमवार को भी विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि पति अपना आपा खो बैठा. उसने ऐसा कदम उठाया जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूरी घटना बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
दरअसल, अकबरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की 2014 में लखीसराय के शंकर मोहल्ला के रहने वाले एक शख्स के साथ धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए लेकिन पति अपनी पत्नी पर शुरू से ही शक करता था. उसको लगता था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध है. इसी बात को लेकर उन दोनों में हमेशा लड़ाई होती थी. सोमवार को बंद कमरे में दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद रंजीत मंडल ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से चुपचाप निकल गया.
यह भी पढ़ें- बिहार के कई जिलों में लू का असरः मिर्गी और किडनी वाले मरीजों का ख्याल रखें, मसालेदार खाना खाने से करें परहेज
दिल्ली भागने से पहले आरोपित को पुलिस ने पकड़ा
इधर, घटना के थोड़ी देर बाद घरवालों को शक हुआ तो दरवाजा खोला गया. इसके बाद देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी. घरवालों ने आनन फानन में इस बात की जानकारी स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली भाग रहे रंजीत मंडल को नवादा रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर पकड़ लिया.
इस पूरे मामले पर अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शख्स को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हत्या के बाद आरोपी दिल्ली भाग रहा था. उसी दौरान पुलिस ने नवादा रेलवे स्टेशन का घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
(नवादा से अमन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- Janta Darbar: युवक की बात सुनकर सन्न रह गए सीएम नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री ने कहा- चीफ सेक्रेटरी को बुलाइए तो...