Bihar News: पत्नी की सुंदरता की तारीफ करते थे लोग, पति ने शक में आकर कर दी हत्या, गोपालगंज का मामला
Crime News: महिला सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. हत्या के बाद उसका पति नेपाल भागने के चक्कर में था. इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
![Bihar News: पत्नी की सुंदरता की तारीफ करते थे लोग, पति ने शक में आकर कर दी हत्या, गोपालगंज का मामला Bihar News: Husband Murdered his Beautiful Wife on suspicion in Gopalganj, know in details ann Bihar News: पत्नी की सुंदरता की तारीफ करते थे लोग, पति ने शक में आकर कर दी हत्या, गोपालगंज का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/a35c87df71f8f39fb3b6f735d978e32e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंजः बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली महिला ने कभी सोचा नहीं था कि सुंदरता उसकी मौत की वजह बनेगी. जिसके साथ पूरी जिंदगी गुजारने के लिए निकाह किया, वही कातिल निकला. हैरान करनेवाली घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस और परिवारवालों को चकमा देकर नेपाल भागने का प्लान बनाया था. फिलहाल कातिल पति पुलिस के शिकंजे में है.
क्या है पूरा मामला?
बीते सोमवार की देर शाम सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के शौहर ने ही उसकी हत्या कर दी थी. वह ससुराल से विदाई कराकर ले जा रहा था. रास्ते में उसने इस घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद उसने पुलिस से बचने के लिए मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना में मानिकपुर गांव के समीप एनएच-531 पर शव को फेंक दिया ताकि सड़क हादसा का रूप दिया जा सके. हत्या के बाद भाग रहे कातिल पति को पुलिस ने उसके एक अन्य साथी के साथ महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल से गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Road Accident: बेतिया में साइकिल सवार किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर घंटों किया हंगामा
वारदात की जांच कर रहे एसडीपीओ नरेश कुमार के मुताबिक पति को पत्नी की खूबसूरती पर नाज करने की बजाय शक हो गया. दोनों के बीच अनबन होने लगी, इसके बाद सद्दाम ने पत्नी को ससुराल से बुलाकर हत्या करने की साजिश रची. सोमवार की शाम में मीरगंज के जीगना के पास एनएच-531 पर बकरे की तरह गुलफ्शा की गला काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद नेपाल भाग जाने का गेम तैयार किया था, ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके. पूछताछ के बाद महिला के पति ने हत्या करने की बात स्वीकार की है.
यह भी पढ़ें- Patna City Murder: पटना सिटी में भिखारी की गोली मारकर हत्या, मंगल तालाब के पास बने शेड में खून से लथपथ मिला शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)