Bihar News: पत्नी ने नहीं बनाया ऑमलेट तो पति ने दी हैरान करने वाली सजा, जानें- क्या है पूरा मामला
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक पति ने पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि उसकी पत्नी ने आमलेट बनाने से मना कर दिया. आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश कर रही है.
Sitamarhi News: बिहार (BIhar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर उसके शरीर को छत के हुक से लटका दिया.शख्स ने अपनी पत्नी से आमलेट बनाने के लिए कहा लेकिन जब उसने आमलेट बनाने से इनकार कर दिया, तब उसने इस घिनोने अपराध (crime) को अंजाम दिया. ये जानकारी एक अधिकारी ने दते हुए बताया कि आरोपी की पहचान सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर (Retired sub inspector) राम विनय सिंह के बेटे अजीत सिंह के रूप में हुई है.
आरोपी के खिलाफ कर लिया गया मुकदमा दर्ज
राम विनय के बयान के आधार पर सीतामढ़ी पुलिस ने उसके बेटे अजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. ये घटना गुरुवार देर रात सहियारा थाना क्षेत्र के बेलही जय राम गांव की है. हालांकि आरोपी फिलहाल फरार है. इंस्पेक्टर राम विनय सिंह ने कहा, "मेरा बेटा शराबी है. वह गुरुवार शाम को शराब के नशे में घर आया था. उसने बाजार से अंडे भी खरीदे थे. हालांकि, जब उसने अपनी पत्नी नीतू सिंह (30) से आमलेट बनाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. उसने कहा कि गुरुवार को रसोई में मांसाहारी भोजन नहीं बनाया जा सकता है. इसके कारण आपस में कहासुनी हो गई."
शराब पिने से नाराज रहती थी पत्नी
इंस्पेक्टर राम विनय सिंह ने बताया कि आरोपी की पत्नी नीतू उसकी शराब पीने की आदत से नाराज थी. उसने पहले भी उसके शराब पीने का विरोध किया और गुरुवार को भी ऐसा ही किया. इससे अजीत को गुस्सा आ गया. उसने पहले बेडरूम के अंदर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की फिर उसका गला घोंटकर फांसी पर लटका दिया. कुछ देर बाद जब नीतू ने चिल्लाना बंद किया तो मुझे लगा कि वे कमरे के अंदर शांत हो गए हैं. लेकिन कुछ देर बाद अजीत कमरे से बाहर आया और वहां से भाग गया.जब मैं कमरे में पहुंचा, तो वह छत के हुक से लटकी हुई थी. इस मामले के जांच अधिकारी एचएस कुमार ने कहा, "हमने पीड़िता के ससुर के बयान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है."
यह भी पढ़ें-