Bihar News: IAS अवनीश शरण ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, नंबर देखकर यूजर्स पूछने लगे ये सवाल
IAS Awanish Sharan 10th Marksheet: 2009 बैच के आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की है. बिहार बोर्ड से उन्होंने दसवीं की परीक्षा दी थी.
पटनाः बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने समस्तीपुर के आरएचएस दल सिंह सराय (R H S Dalsingh Sarai) से बिहार बोर्ड (Bihar Board) से दसवीं की परीक्षा पास की है. ट्विटर पर छह जुलाई को जब उन्होंने अपनी मार्कशीट शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया है. कई तरह के कमेंट कर उनसे सवाल पूछे जाने लगे. वहीं दूसरी ओर लोग मार्कशीट देखकर मोटिवेट होते भी दिखे.
छत्तीसगढ़ कैडर (Chhattisgarh Cadre) के 2009 बैच के आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर मार्कशीट शेयर कर बस एक लाइन लिखकर बताया कि यह उनकी दसवीं की मार्कशीट है. इसके बाद कमेंट पर कमेंट आने लगे. ट्विटर पर धनंजय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा- "मेरे मन में एक सवाल आ रहा है कि रिजल्ट पता चलने के बाद आपके माता पिता की क्या प्रतिक्रिया रही?" वहीं परवेज़ नाम के एक और यूजर ने लिखा- "1 नंबर आदमी हैं आप भले 1 नंबर से सेकेंड डिविजन नहीं आ पाए लेकिन शायद वही 1 नंबर आपको आज 1 नंबर का आदमी बना दिया."
My 10th Marksheet. pic.twitter.com/jmYkMohzWf
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 6, 2022
गणित में बस पास हुए
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर अपनी दसवीं की जो मार्कशीट शेयर की है, उसके मुताबिक उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की यह परीक्षा 1996 में पास की थी. उन्हें 700 में केवल 314 मार्क्स मिले थे. यानी केवल 44.5 फीसद मार्क्स. गणित में वो बस पास हुए थे. गणित में उन्हें 31 अंक मिले हैं. अवनीश शरण को कुल 314 अंक मिले हैं अगर 315 आते तो वह सेकेंड डिविजन से पास हुए रहते. मार्कशीट शेयर के बाद वायरल हो गया ट्वीट. कई यूजर्स ने मोटिवेशनल कमेंट भी किए हैं.