गयाः जिले के डुमरिया के सिंघवा इलाके में शुक्रवार की देर शाम दर्जनों आईईडी बरामद किए गए. इन इलाकों में नक्सलियों की सूचना पर एंटी नक्सल ऑपरेशन और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान जंगल के रास्ते में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए दर्जनों आईईडी को बरामद किया गया है. कुछ दिन पहले ही नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी जिसमें आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक अधिकारी और एक जवान बुरी तरह घायल हो गए थे.


क्या कहते हैं नक्सल ऑपरेशन के एसपी?
इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बरामद आईईडी को ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सल ऑपरेशन एसपी मुकेश कुमार सेवरिया ने इस मामले में शनिवार को बताया कि डुमरिया के सिंघवा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान दर्जनों आईईडी को बरामद किया गया है. नक्सलियों के द्वारा इसे प्लांट किया गया था. 



यह भी पढ़ें- Exclusive: गिरिराज सिंह बोले- बिहार और बंगाल समेत कई राज्यों में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा, मैं चुप नहीं रहूंगा


इलाकों में अक्सर चलाया जाता है सर्च ऑपरेशन
एसपी मुकेश कुमार सेवरिया ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया है. वहीं, पूरे इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. कहा कि इन जंगली इलाकों में नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाए जा रहे हैं ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके. बता दें कि लगातार ऐसे इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलता रहता है. मुठभेड़ की घटनाएं भी होती रहती हैं. डिफ्यूज के दौरान आवाज इतनी तेज होती है कि दूर तक इसकी गूंज सुनाई देती है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सहनी के बाद बीजेपी की नजर Congress पर! भाजपा ने किया दावा, 'संपर्क में हैं 13 से ज्यादा विधायक'