Bihar News: 72 घंटे में पुलिस ने व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, तीन अपराधी गिराफ्तार
Bihar News: त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि विनोद चौधरी हत्याकांड से जुड़े सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में बीते एक सप्ताह में हुए दो लूट और एक हत्याकांड का त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने सोमवार खुलासा कर दिया है .पीपरा के श्यामनगर में व्यवसायी विनोद चौधरी की हत्या मामले और दो लूटकांड का पुलिस ने महज 72 घंटे में खुलासा कर घटना में शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की पहचान
इस बाबत त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने पीसी कर बताया कि 14 अगस्त को त्रिवेणीगंज में सीमेंट व्यवसायी की दुकान में हुए लूट कांड में शामिल आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पीपरा श्याम नगर में हुए व्यवसायी विनोद चौधरी हत्याकांड में भी इन्हीं अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
कई आपराधिक ममाले हैं दर्ज
उन्होंने बताया कि विनोद चौधरी हत्याकांड से जुड़े सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दरअसल, बीते एक सप्ताह में दो लूट की घटनाओं ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी थी, जिसके बाद एसपी मनोज कुमार द्वारा गठित टीम ने ये सफलता हासिल की है. कुल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर सुपौल के कई थाने सहित मधेपुरा में भी मामलें दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें -