(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: गोपालगंज में रात के अंधेरे में व्यक्ति के पेट में दर्द हुआ, दवा के बदले गलती से खा लिया कीटनाशक! मौत
Gopalganj News: घटना मांझा थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन टोला की है. शख्स ने कीटनाशक खाने के बाद परिजनों को जानकारी दी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही मौत हो गई.
गोपालगंज: गोपालगंज में एक मामला सामने आया है जहां एक छोटी सी गलती के चलते शख्स की तड़प तड़प कर मौत हो गई. कथित तौर पर व्यक्ति के पेट में दर्द होने पर उसने चूहे मारनेवाला कीटनाशक खा लिय़ा. अहले सुबह तीन बजे के आसपास शख्स के पेट में दर्द हुआ. घर पर बिजली नहीं होने के कारण अंधेरा था. दवा के बदले गलती से कीटनाशक खा लिया. हालत खराब हुई तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को मांझा थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन टोला में घटी है.
बिजली कटी थी, अंधेरे की वजह से हुई चूक
मृतक की पहचान अब्दुल कलाम के रूप में हुई है. वह गुलाम हुसैन टोला का रहनेवाला था. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मांझा थाना की पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. अब्दुल कलाम के पुत्र इरफान अली ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तीन बजे के आसपास बिजली कट गई थी. घर में चारों तरफ अंधेरा था. इसी दौरान उसके पिता को पेट में तेज दर्द हुआ. दर्द से कराहते हुए बेड से उठकर दवा के बदले कीटनाशक खा लिया. बाद में पत्नी और बेटे को इसकी जानकारी दी. सुबह छह बजे परिजन सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मौत के बाद परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
अब्दुल कलाम के दो बच्चे हैं. दर्जी का काम करके परिवार चलाते थे. अशिक्षित परिवार होने के कारण बड़ी चूक हुई और दवा के बदले कीटनाशक का सेवन कर लिया. उधर, मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने के बजाय परिजन शव को लेकर घर चले गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. पुलिस जांच के लिए पहुंची, लेकिन कीटनाशक दवा नहीं मिली. अब पुलिस मौत के पीछे के सभी बिंदु पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav ED Raid: लालू परिवार पर रेड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात