Bihar News: नालंदा में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की बहू की हत्या, मायके वाले पहुंचे तो बेटी की जगह मिली राख
Murder in Nalanda Bihar: नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के करयन्ना गांव का मामला है. घटना के बाद लड़की के ससुराल वाले फरार हो गए. पिता ने पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
![Bihar News: नालंदा में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की बहू की हत्या, मायके वाले पहुंचे तो बेटी की जगह मिली राख Bihar News: In-laws killed Girl in Nalanda for dowry ashes found instead of daughter ann Bihar News: नालंदा में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की बहू की हत्या, मायके वाले पहुंचे तो बेटी की जगह मिली राख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/a6923dd1df532a9757fdaae49e27ffe81666158265324169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में मंगलवार की शाम ससुराल वालों ने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए खेत में ले जाकर शव को जला दिया. हत्या की भनक जैसे ही मायके के लोगों को लगी तो वे बेटी के घर पहुंचे. यहां आने पर बेटी की जगह उन्हें खेत में सिर्फ राख मिली. यह देख उनके होश उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन ससुराल के लोग फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इधर, मायके के लोगों ने दहेज मांगने का आरोप लगाया है. कहा कि पति समेत घर के कई सदस्य लगातार पैसे की डिमांड करते थे. मृतका की पहचान रामेश्वर मांझी की 19 वर्षीय पत्नी रितम कुमारी के रूप में हुई है. वह चंडी थाना इलाके के उत्तरा गांव की रहने वाली थी. उसके पिता केदार मांझी ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.
ग्रामीणों ने बताया- बेटी के साथ हो रही मारपीट
पिता ने बताया कि इसी साल जून में उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी. दामाद पल्सर बाइक और रुपये की मांग कर रहा था. उन लोगों ने उसे स्पलेंडर बाइक दी थी. इस कारण वह और उसका परिवार बेटी को लगातार प्रताड़ित करते रहे. मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने कॉल कर बताया कि उनकी बेटी के साथ मारपीट हो रही है. वे पहुंचे लेकिन तब तक हत्या कर ससुराल वाले शव को जला चुके थे.
घटना के संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. शव को जलाया चुका था. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- PU Election 2022: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा, कुलपति ने दी बड़ी जानकारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)