जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में डीडीसी के रूप में आईएएस मुकुल कुमार गुप्ता अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक तरफ उनकी शादी है तो दूसरी ओर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच (T-20 Match). इन दोनों को एक साथ इसलिए जोड़ा जा रहा है कि मुकुल ने शादी के लिए रांची में एक शानदार होटल (रेडिसन ब्लू) की बुकिंग की थी. यह होटल खिलाड़ियों के ठहरने का एक मात्र माकूल होटल माना जा रहा है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि टी-20 मैच को देखते हुए वह अब शादी के लिए दूसरा ठिकाना देख रहे हैं.


दरअसल, रांची में रेडिसन ब्लू के अधिकांश कमरे पहले से बुक थे. इसे बिहार के आईएएस और जहानाबाद में डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता ने अपनी शादी के लिए बुक करा रखा था. 19 को मैच होना है और उसी दिन आईएएस अधिकारी की बुकिंग भी थी. ये मैच रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में खेला जाना है. कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई ने खिलाडियों और दूसरे सपोर्टिंग स्टाफ के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी थी.


इस व्यवस्था के तहत सपोर्टिंग स्टाफ और खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा जाता है जहां बाहर के किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होती है. खिलाड़ियों को भी इस बायो बबल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है. बायो बबल से निकल कर खिलाड़ी सीधे ग्राउंड जाते हैं और वापस लौट कर वहीं आते हैं.


शादी भी होगी और मैच भी होगा


इस मामले में जहानाबाद के डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता से जब एबीपी न्यूज ने सवाल पूछा तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ कहने से इनकार कर दिया. हालांकि ऑफ द कैमरा कहा कि यह शादी भी होगी और मैच भी होगा.


वहीं दूसरी ओर एक बड़े होटल की बुकिंग को लेकर बिहार की आर्थिक अपराध की टीम को भी अलर्ट होने की बात कही जा रही है. आर्थिक अपराध के एसपी पंकज कुमार से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका नंबर बंद था.



यह भी पढ़ें- 


Durga Ashtami 2021: अष्टमी पर दर्शन करने के लिए निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माता के दरबार में लगाई हाजिरी


बिहारः चुनाव में मिली हार तो गांवों के बीच में आ गई ‘दरार’, मुखिया प्रत्याशी ने JCB लाकर सड़क ही खोद दिया