Train Cancelled and Route Change: भोपाल, अहमदाबाद, कोलकाता समेत कई शहरों के लिए जाने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. वहीं कुछ के मार्ग बदले गए हैं. जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं, 10 फरवरी तक सल्हाना, पिपरिया कालन और खन्ना बंजारी स्टेशन, धनबाद मंडल में 29 फरवरी से 12 फरवरी तक दोहरीकरण, यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के लिए बदलाव किया गया है.


चेक कर लें कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं


वहीं, धनबाद मंडल के सिंगरौली, करेला रोड, चुरकी एवं महदैया स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया गया है. इसके कारण यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे की ओर से इसकी पहले जानकारी दी गई है. अगर आप भी इन रूट पर जाने वाले हैं तो चेक कर लें कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं.


यह भी पढ़ें- Patna News: फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी युवती, सैंडल ने उड़ा दिए होश, CISF के जवानों ने जाने से रोका 


ये ट्रेनें रहेंगी रद्द



  • 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 29 जनवरी, 2, 5 एवं 9 फरवरी रद्द रहेगा.

  • 22167-68 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन  30 जनवरी एवं 6 फरवरी को रद्द रहेगा.

  • 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 1, 3, 8 एवं 10 फरवरी को रद्द रहेगी.

  • 11448-47 हावड़ा-जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 06 से 15 फरवरी तक रद्द रहेगा.

  • 22165-66 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 05 फरवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगा.

  • 22167-68 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन -सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 06 से 14 फरवरी तक रद्द रहेगा.

  • 19608-07 मंदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 7 10 फरवरी तक रद्द रहेगा.

  • 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 9 फरवरी को रद्द रहेगा.

  • 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 12 फरवरी को रद्द रहेगा.

  • 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन सात फरवरी को रद्द रहेगा.

  • 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 9 फरवरी को रद्द रहेगा.


आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें



  • 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 29 जनवरी से 14 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना के लिए प्रस्थान करेगी.

  • 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 जनवरी से 13 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन तक जाएगी.


यह भी पढ़ें- 'सेहत' के लिए... RRB 'हानिकारक' है! सरकारी तंत्र ने कुरेदा जख्म तो 'दर्द' से छटपटाया बिहार का यह छात्र, किताबों पर निकाला गुस्सा