(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कटिहार जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई की मौत जेल में ही हो गई होगी थी. केवल दिखावे के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के जेल में पिछले तीन महीने से बंद विचाराधीन कैदी हनीफ की बुधवार को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों ने बताया कि 28 साल के हनीफ को तीन महीने पहले पुलिस ने मर्डर केस के आरोप में गिरफ्तार किया था.
परिजनों की मानें गिरफ्तार करने के बाद पूर्णिया जेल भेजा गया था. कोरोना काल में उसे कटिहार जेल लाया गया था. इसी क्रम में बुधवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी. ऐसे में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
मृतक के भाई ने जल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई की मौत जेल में ही हो गई होगी थी. केवल दिखावे के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि अस्पताल में ना तो इंजेक्शन दिखाई दिया और ना ही दवाई. हम सभी आए तो देखा कि डेड बॉडी पड़ी हुई है.
इधर, जेल में कार्यरत राजकुमार ने बताया कि इलाज के क्रम में कैदी की मौत हुई है. वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट अमरजीत सिंह ने बताया कि विचाराधीन कैदी बीमार था. जेल प्रशासन की ओर से उसका इलाज कराया जा रहा था. उन्हें सांस फूलने की बीमारी थी. इसी क्रम में बुधवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी, इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -
RJD विधायक का सदन में दावा- बिना शराब पिए बिहार के कुछ नेताओं को नहीं आती नींद बिहार: सदन में हंगामे से भड़के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, कहा- अनुशासन में रहिए, नहीं तो...