कश्मीर की वादियां देखें, 7 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करें, बिहार के लोगों के लिए IRCTC लाया स्पेशल पैकेज
IRCTC Special Package: आईआरसीटीसी पटना ब्रांच ऑफिस से 'जन्नत-ए-कश्मीर' हवाई यात्रा के तहत कश्मीर की वादियां घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. 'भारत गौरव यात्रा' से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं.
Bihar News: बिहार के लोगों के लिए कम पैसों में कश्मीर और सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने स्पेशल पैकेज लाया है. इस पैकेज के माध्यम से पांच दिनों तक कश्मीर के अलग-अलग इलाकों और डल झील में एक रात नौका विहार का मौका मिलेगा. इसके अलावा ट्रेन से देश के प्रसिद्ध मंदिरों का सफर करने का मौका भी दिया गया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से नए साल 2025 में 'जन्नत-ए-कश्मीर' और 'भारत गौरव यात्रा' की शुरुआत की जा रही है.
कश्मीर में बिताएं पांच रात और 6 दिन
अगर आपको मन है कि कश्मीर की वादियों को देखें तो आईआरसीटीसी के पटना ब्रांच ऑफिस से आप बुकिंग करा सकते हैं. 'देखो अपना देश' योजना के तहत आईआरसीटीसी की ओर से 'जन्नत-ए-कश्मीर' हवाई यात्रा की शुरुआत 20 मार्च से होने जा रही है. यात्री पांच रात और छह दिन कश्मीर में यात्रा करेंगे. पटना एयरपोर्ट से 20 मार्च को हवाई जहाज श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगी. 25 मार्च को वापस लौटेगी. स्पेशल टूर में आप सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर की वादियों का आनंद ले पाएंगे.
यात्रा का खर्च आएगा मात्र 41,150 रुपये
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पहले भी इस तरह का पैकेज लॉन्च किया गया है. इस बार 2025 में भी लॉन्च हो रहा है. इस पैकेज में एक रात डल झील में हाउसबोट पर स्टे होगा. इसके साथ पांच दिनों तक सारी सुविधाओं से लैस होटल में ठहराव होगा. खाना-पीना सब कुछ मुफ्त होगा. कश्मीर की वादियों में लग्जरी बस से सफर कराया जाएगा. इसके लिए मात्र 41,150 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.
प्रसिद्ध मंदिरों का स्पेशल ट्रेन से करें दर्शन
वहीं देश के प्रसिद्ध मंदिरों का सफर करने वाले लोगों के लिए भी विशेष पैकेज है. इसके लिए 'भारत गौरव यात्रा' की शुरुआत की जा रही है. इसमें देश के सात ज्योतिर्लिंग के अलावा प्रसिद्ध मंदिरों का सफर कर सकेंगे. पांच जनवरी से ओडिशा के झारसुगुड़ा से ट्रेन खुलेगी और छह जनवरी को सुबह पटना पहुंचेगी. पटना में 10 मिनट तक ट्रेन का ठहराव होगा. इस यात्रा के लिए 12 बोगी की एक स्पेशल ट्रेन एसी वाली रहेगी. यह सफर 12 रात और 13 दिनों का होगा. प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सफर का पैकेज कोड EZBG20 है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का खाना भी मिलेगा.
यात्रियों को मिलेगी टूर एस्कॉर्ट की सुरक्षा
बोगी के अंदर पूरी सुरक्षा और सभी कोच में टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है. इसमें सफर करने वाले यात्री उज्जैन के ओंकारेश्वर महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे. साथ ही सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम और द्वारिका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिंगम, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, शिरडी और नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योर्तिलिंगम का दर्शन कर सकेंगे. इस पूरे पैकेज के लिए मात्र 24,330 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.
यात्रा से संबंधित जानकारी एवं बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com या हेल्पलाइन नंबर 8595937731 और 8595937732 से ले सकते हैं. बताया गया कि यह मोडिफाइड ट्रेन होगी. लगभग एक करोड़ 70 लाख की लागत से इसमें मॉडिफाई किचन बनाया गया है. 600 से 700 लोगों के लिए खाना एक साथ बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 70वीं BPSC परीक्षा के दिन पटना में हुआ था हंगामा, अब हुई पहली गिरफ्तारी, पेपर का बंडल भी मिला