पटना: बिहार के 18 जिलों में भूमि सर्वेक्षण का काम जारी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी लोगों की जमीन के कागजात की जांच कर रहे हैं. ताकी जमीन का स्वामित्व उसके असली मालिक के पास रहे. हालांकि, बिहार सरकार की कई कोशिशों के बाद भी राज्य में बड़ी संख्या में दाखिल खारिज के मामले लंबित हैं.


सात लाख से अधिक मामले लंबित


जानकारी अनुसार बीते एक साल में विभाग को दाखिल खारिज के लिए 25 लाख 34 हजार 896 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लेकिन इनमें 17 लाख 70 हजार 242 का ही अब तक निपटारा किया गया है. मौजूदा समय में 7 लाख 64 हजार 654 दाखिल खारिज के मामले लंबित हैं. ऐसे में इन मामलों का निपटारा जल्द हो सके इस बाबत बिहार में सभी अंचलों में राजस्व अधिकारी तैनात करने की तैयारी है, जो काम में सहयोग करेंगे.


Prohibition Law Amendment: शराबबंदी कानून में संशोधन को नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें- अब किन नियमों का पालन करेगी पुलिस


सभी अंचलों में तैनात किए जाएंगे अधिकारी


बता दें कि बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) के 64वीं संयुक्त बेंच में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए 566 राजस्व अधिकारियों का चयन हुआ है. इनमें 442 अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद विभिन्न अंचलों में तैनात कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो राज्य के सभी 534 अंचलों में राजस्व अधिकारी तैनात किए जाएंगे. अभी इस काम में इसलिए विलंब हो रहा है क्योंकि कुछ चयनित राजस्व अधिकारियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है. जबकि कुछ ने पदभार ग्रहण करने में रुचि नहीं दिखाई है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: सरकारी खाते में जमीन जाने की चर्चा से सहमे कोसी तटबंध के किसान, कहा- ऐसा हुआ तो खाएंगे क्या


अमानवीय: चोरी के आरोप में नाबालिग की जंजीर में बांधकर पिटाई, दिल दहला देने वाला Video आया सामने