पटना: सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी (BJP) लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रही है. इस पर नीतीश सरकार मुआवजा नहीं देने की बात कह रही है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का झूठ पकड़ा गया है. वो झूठ बोलते हैं. उनको याद करना चाहिए कि 2016 में गोपालगंज जहरीली शराब कांड के बाद मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिया गया था.
चार-चार लाख रुपये मुआवजे दिए गए थे - सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं. बिहार में जो जहरीली शराब से मरे हैं, उनके साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. गोपालगंज में जहरीली शराब कांड 2016 में हुआ था. इस घटना के बाद 15 से अधिक पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे दिए गए थे. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आपको मुआवजा देना होगा. नीतीश कुमार पक्षपात नहीं कर सकते हैं. जहरीली शराब से मरने वाले तो मर गए लेकिन उनके आश्रितों के साथ न्याय कीजिए, ये आपसे हमलोग आग्रह कर रहे हैं.
मुआवजे के मुद्दे पर विपक्ष और सरकार आमने- सामने
बता दें कि छपरा में अभी भी जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है. अभी तक लगभग 72 लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर पूरे बिहार में बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष इस मुद्दे पर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा कर रहा है. विपक्ष सरकार से पीड़ित परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है. इस पर विपक्ष और सरकार आमने- सामने है. वहीं, मुआवजे को लेकर सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार में शराबबंदी है, ऐसे में इस प्रदेश में शराब की बिक्री और खरीदारी करना दोनों गैर कानूनी है. ऐसे में किसी को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा.