Bihar News: भोजपुर पहुंची जम्मू कश्मीर की पुलिस, शख्स को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
प्राथमिकी के आधार पर अपहरण का कनेक्शन बिहार के आरा के एक युवक से है, जिसकी तलाश में जम्मू कश्मीर की पुलिस ने आरा में छापेमारी की. आरोपी के नहीं मिलने पर उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया.
आरा: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से अपहृत युवती के मामले में प्रदेश की पुलिस शुक्रवार को बिहार के आरा पहुंची है. आरोपी की तलाश में जम्मू कश्मीर से आई पुलिस की टीम ने आरोपी के नहीं मिलने पर उसके भाई को आरा से गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, श्रीनगर के करलखौर थाना क्षेत्र से एक युवती गायब हो गई है, जिसकी प्राथमिकी 11 नवंबर को थाने में दर्ज कराई गई है. इस मामले को लेकर जम्मू कश्मीर की पुलिस आरा में छापेमारी कर रही है.
आरा से अपहरण का कनेक्शन
प्राथमिकी के आधार पर अपहरण का कनेक्शन बिहार के आरा के एक युवक से है, जिसकी तलाश में जम्मू कश्मीर की पुलिस ने आरा के टाउन थाना अंतर्गत चिक टोली में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अपहरणकर्ता तो नहीं मिला, लेकिन अपहरण करने वाले का भाई पुलिस के हाथ लग गया, जिसको हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
पांच सदस्यीय टीम आई थी बिहार
बता दें कि करलखौर थाना के दरोगा शमीम अहमद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी मो. इश्तेयाक के भाई सोहराब को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने यह बताया कि उसका भाई अभी तक यहां नहीं आया है. वहीं, पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित पंजाब के किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. इसी बीच वो श्रीनगर निवासी युवती को बहला फुसलाकर यहां ले आया. इधर, अभी भी मुख्य आरोपी की तलाश जारी की है.
यह भी पढ़ें -