Bihar News: अपने फैंस को जमुई सांसद चिराग पासवान ने दी सलाह, कहा- अगर आप मेरे समर्थक हैं तो...
Jamui MP Chirag Paswan: सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि हाथ पर खून से 'चिराग फैंस' लिखा हुआ है.
![Bihar News: अपने फैंस को जमुई सांसद चिराग पासवान ने दी सलाह, कहा- अगर आप मेरे समर्थक हैं तो... Bihar News: Jamui MP Chirag Paswan advised his fans said- If you are my supporter then do this ann Bihar News: अपने फैंस को जमुई सांसद चिराग पासवान ने दी सलाह, कहा- अगर आप मेरे समर्थक हैं तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/7241901c190dbc5efd40d48336dd773d1659423531_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के जमुई से एलजेपी (रामविलास) सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है. उन्हीं में से एक उनके जबरे फैन ने ऐसा काम कर दिया है कि चिराग पासवान भी चौंक गए हैं. सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि हाथ पर खून से 'चिराग फैंस' लिखा हुआ है. हाथ पर यह बात खून से लिखा देख चिराग पासवान ने ऐसे समर्थकों से अपील की है.
'मेरे विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं'
मंगलवार को इस तस्वीर को शेयर करने के साथ चिराग ने पोस्ट कर लिखा- "मेरे सभी समर्थकों से विनम्र अपील है कि कृपया हाथ काटना व किसी भी तरह की खुद को तकलीफ देना सही नहीं है. आप ऐसा कोई काम ना करें जिससे कि मुझे तकलीफ हो. अगर मेरे समर्थक है तो मेरे विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. मैं इन चीजों का कभी पक्षधर नहीं रहा और ना रहूंगा".
जनाधार को मजबूत करने में जुटे हैं चिराग
बताते चलें कि चिराग पासवान अपने पिता द्वारा बनाई गई पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के कभी राष्ट्रीय थे. चाचा-भतीजे में हुई अनबन के बाद पार्टी में टूट हो गई और चिराग अब अकेले संगठन और जनाधार को मजबूत करने में लगे हैं. चिराग पासवान ने हाल ही में बिहार के हर जिलों में जाकर आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता का आशीर्वाद लिया था. ऐसे में इस तरह के समर्थकों को देखकर उन्होंने अपील की है कि ऐसा ना करें और करना है तो उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. दूसरी ओर चाचा-भतीजा में लगातार टकराव जारी है. कई बार बयान भी सामने आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे स्टेशन पर मर चुकी थी मां... लिपटकर घंटों सोया रहा पांच साल का मासूम बेटा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)