पटना: नेशनल हेराल्‍ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) की पेशी के बाद सियासत गरमा गई है. पटना समेत देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (Pappu Yadav) ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही राहुल गांधी का समर्थन किया है.


पप्‍पू यादव ने ट्वीट करते हुए ईडी का नया डेफ‍िनेशन द‍िया है. उन्‍होंने लिखा है- “ED मतलब Eliminate Democracy (लोकतंत्र को खत्‍म करो) है. पर सरकार भूल गई है इस बार उसका पाला इंदिरा गांधी के पोता से पड़ा है. वह अकेला विपक्ष है, झुकेगा नहीं!” उनके इस ट्वीट पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि पप्‍पू यादव की पत्‍नी रंजीत रंजन को हाल ही में कांग्रेस ने राज्‍य सभा भेजा है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल गांधी को ED के सम्मन पर पटना में भड़की कांग्रेस, मदन मोहन झा ने कही दी ये बड़ी बात


ईडी कार्यालय पर दिया धरना


वहीं, दूसरी ओर सोमवार को राजधानी पटना में कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्यालय पर धरना दिया. इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष मदन मोहन झा, एमएलसी समीर सिंह समेत अन्‍य नेता शामिल हुए. इस दौरान मदन मोहन झा ने कहा कि मामला काफी पुराना है. केंद्र सरकार द्वरा यह राजिश रची गई है. क्‍योंकि आठ साल में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं क‍िया है. कांग्रेस इसके खिलाफ लगातार लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है, इस कारण केंद्रीय एजेंसिंयों के माध्‍यम से सरकार मामले को दबाना चाह रही है. 


ये भी पढ़ें- Watch: अररिया में पंचायत का फरमान और हो गई लाठी की बरसात, खूंटे से बांध कर युवक को पीटा, VIDEO वायरल