आरा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व बल के 50वीं बटालियन शिविर में रविवार की देर रात एक जवान ने सो रहे अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. इस घटना में चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन जावन घायल हो गए. घटना में मारे गए जवानों में से एक भोजपुर जिले के बिहियां प्रखंड के समरदाह गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा स्व.रामजी यादव का बेटा राजमणि कुमार यादव है. राजमणि की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया है. बूढ़ी मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.


पत्नी की रो-रोकर बिगड़ी तबीयत


अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद उनकी मां रामारती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वो रो-रोकर अपने बेटे को पुकार रही हैं. वहीं, उनकी पत्नी ने जब से अपने पति के मरने की खबर सुनी तब से उनकी तबियत बिगड़ने लगी. रोती बिलखती रिंकी देवी अपने पति के मौत के सदमे में है.


Chhath Puja Arti: छठी मैय्या का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व, व्रती जरूर पढ़ें ये आरती


पत्नी रिंकी देवी बार बार यही कह रही है कि "पियवा अकेले छोड़कर कहवा चल गइल". उसने बताया कि रविवार को पति से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. ज्यादा समय तक बात नहीं हो पाई थी. लेकिन उस छोटी सी कॉल में उन्होंने कहा था कि वो 14 नवंबर को आने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि दीपावली में ही वो आना चाहते थे, लेकिन नहीं आ सके. पर 14 नवंबर को वे जरूर आएंगे. उन्होंने मां के लिए बैग भी खरीदी थी.


साल 2006 में हुई थी शादी


पत्नी की मानें तो बातचीत के दौरान उन्होंने उससे पूछा था कि उसे क्या चाहिए. कुछ नहीं कहने पर राजमणि ने बाद में बात होगी कहकर फोन रख दिया था. लेकिन इसके बाद उनके मौत की खबर आई. राजमणि कुमार यादव की शादी रिंकी देवी से 2006 में हुई थी. शादी के बाद 2011 में उनकी जॉब सीआरपीएफ में हुई. उनकी पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ही थी. शादी के बाद राजमणि को दो बेटी और तीन बेटे हैं. सबसे बड़ी बेटी सलोनी और छोटी बेटी का नाम प्रिया है. वहीं प्रिंस, सत्यम और शिवम बेटे हैं. बड़ी बेटी सलोनी अभी 10 साल की है. उससे छोटी प्रिया 8 साल की. राजमणि दोनों ही बेटियों को डॉक्टर बनाना चाहते थे. सलोनी और प्रिया ने कहा कि वो अपने पिता के सपनों को पूरा करना चाहती है.


भाई-बहनों में चौथे स्थान पर थे राजमणि 


परिवार में चौथे स्थान पर राजमणि कुमार यादव थे. उनके पिता स्व.रामजी सिंह यादव बिहार पुलिस में एसआई थे. कुछ समय पहले ही उनका निधन हुआ था. रामजी सिंह के दो बेटे और चार बेटियां हैं. राजमणि यादव का बड़ा भाई मंजय यादव बिहार पुलिस में हवलदार है. मृत जवान राजमणि कुमार यादव जगदीशपुर प्रखंड के दुल्हीनजंग बाजार में घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. मौत की खबर सुनने के बाद पूरा परिवार अपने पैतृक गांव बिहियां प्रखंड के कटैया पंचायत के समरदह गांव गया है. घटना के बाद समूचे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग घर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना देने में लगे हैं.



यह भी पढ़ें -


Chhath Puja 2021: बांका की एक ऐसी जगह जहां माता सीता ने वनवास के दौरान किया था छठ, दूसरे राज्यों से अर्घ्य देने आते हैं व्रती


Bihar Politics: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे पप्पू यादव, JAP ने कहा- बिहार में जहरीली शराब से मौत की आंकड़ा छुपा रही सरकार