Lok Sabha Elections 2024: सीमांचल के कद्दावर नेता आरजेडी कोटे से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम (Ahmad Ashfaq Karim) के पाला बदलने के बाद सुर भी बदल गए हैं. कभी आरजेडी की तारीफ करने वाले अहमद अशफाक करीम अब नीतीश कुमार का बखान कर रहे हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने कहा कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों को एनडीए में जोड़ने के लिए उन्होंने पाला बदला है. 


बीजेपी-जेडीयू को बताया एक दूसरे का पूरक


शुक्रवार (19 अप्रैल) को कटिहार में अहमद अशफाक ने कहा कि "नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रों में बिहार को विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इसलिए एनडीए के हाथों को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं".


नीतीश से नजदीकी मोदी से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ रहने के बावजूद अच्छा गवर्नमेंस दिया है, इसलिए यह क्रेडिट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. जहां तक एनडीए की बात है तो बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे के पूरक है और कटिहार जिले में जेडीयू सीट होने से उन्हीं की चर्चा की जा रही है. 


आरजेडी छोड़कर जेडीयू में हुए हैं शामिल


आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम बीते 13 अप्रैल को ही पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. उनका कहना है कि आरजेडी में मुसलमानों की अनदेखी हो रही है. जातीये सर्वे में मुसलमानों के 18 प्रतिशत वोट शेयर  देखने के बाद भी आरजेडी ने 26 में से केवल दो ही सीटें दीं. उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने अधिकारों से वंचित होना स्वीकार नहीं करना चाहिए. 


'अब मुसलमानों का 90% वोट जेडीयू में जाएगा'


बता दें कि अशफाक करीम ने पार्टी में शामिल होने के दिन भी नीतीश कुमार की काफी तारीफ की थी. अशफाक करीम ने कहा था कि जो 90% वोट मुसलमान उधर देता था अब वो 90% वोट जेडीयू में देगा. नीतीश जी के नेतृत्व में सड़क और बिजली के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. इसलिए मैं बार-बार नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. मेरी जो जो इच्छा थी वह पूरी हो चुकी है अब जो भी मिला है और मिलेगा वह बोनस है. मेरी ज्यादा कुछ इच्छा नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: 'चारों सीटों पर जीत हमारी होगी, वोटर्स में कोई कंफ्यूजन नहीं', पहले चरण के मतदान पर तेजस्वी यादव