Bihar News: 'बच्चे की वजह से बिहार में JDU तीसरे नंबर की पार्टी बनी', चिराग पासवान ने CM नीतीश को दिया जवाब
Chirag Paswan Comment on Nitish Kumar: सोमवार को नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को लेकर कहा था कि वह अभी बच्चा है. इसी को लेकर चिराग ने जवाब दिया है.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा बच्चा कहे जाने वाले शब्द पर पलटवार किया है. मंगलवार को चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के बयान मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं. क्या उन पर किसी ने कभी टिप्पणी की? चिराग पासवान ने कहा कि उनके संस्कार ऐसे नहीं हैं. वो इस तरह की टिप्पणी किसी के लिए कभी नहीं करेंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि मुझे दुख होता है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, उस पद की गरिमा है. उनके व्यक्तित्व की एक गरिमा है. उसमें रहकर अगर वो इस तरीके की भाषा का उपयोग करेंगे तो मुझे लगता है कि बिहार की जनता पहले ही उनसे आक्रोशित है और जिसे वो बच्चा बोल रहे हैं उसी बच्चे के मॉडल से उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बने हैं. चिराग ने कहा कि आपने जिस भाषा का आज इस्तेमाल किया है यकीनन उनके नेता के चाहने वाले इससे खुश नहीं होंगे. पिछले चुनाव में यह दिख चुका है और आने वाले चुनाव में भी दिखेगा कि इसका परिणाम क्या होने वाला है.
नीतीश कुमार का बयान पढ़ें
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की ओर से बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बयान दिया था कि चिराग पहले से ही बीजेपी के साथ है. चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को न सिर्फ उन्होंने सम्मान दिया बल्कि शुरुआती दिन से ही उन्होंने उनका समर्थन किया था. चिराग पासवान अभी बच्चा है. रामविलास पासवान ने दिल्ली में जाकर दूसरा विवाह किया था, जब रहते थे तो हम जाते रहते थे, हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. वह नहीं रहे यह दुखद है, अब लड़का बच्चा जो भी बोल रहा है. इसी बयान को लेकर मंगलवार को चिराग पासवान ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: …तो क्या बिहार के अगले सीएम होंगे तेजस्वी यादव? नीतीश कुमार ने कहा- अब इसे ही आगे बढ़ाना है