समस्तीपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के शराबबंदी अभियान के बाद राज्य में महिलाएं ज्यादा सजग हो गई हैं. एक महिला की ओर से डीजीपी कंट्रोल को सूचना देने के बाद नगर थाना की पुलिस ने जेडीयू के जिला महासचिव दिलीप कुमार साह को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका भाई अशोक कुमार साह भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने उसके घर के कमरे से शराब की खुली बोतल भी जब्त की है.


बताया जाता है कि जेडीयू नेता अपने भाई के साथ मिलकर रोजाना शराब का सेवन करता था. शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी और बच्चे की पिटाई भी करता था. जेडीयू नेता की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति अपने भाई के साथ मिलकर रोज शराब पीता है और उसके साथ-साथ बच्चों के साथ मारपीट भी करता रहता है.



यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह निकले कोरोना पॉजिटिव, NMCH के अधीक्षक और उपाधीक्षक भी संक्रमित 


डीजीपी कंट्रोल को दी गई सूचना


मंगलवार की रात लगभग दस बजे दोनों बिना बात के गाली गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया तो उसके पति और जेठ ने मारपीट शुरू कर दी. महिला का कहना है कि उसके पति ने डंडे से उसके पैर पर मारा जिससे उसका पैर टूट गया. हल्ला सुनकर बीच बचाव करने उनका बेटा आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद मां और पुत्र ने डीजीपी कंट्रोल को इसकी सूचना दी. 


इसको लेकर जेडीयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने जिला महासचिव दिलीप कुमार साह को उसके पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निलंबित कर दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर जेडीयू नेता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके बीमार रहने के कारण उसे जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Guidelines: भक्तों के लिए बंद रहेगा पटना का महावीर मंदिर, प्रकाश पर्व भी पड़ा फीका, जानिए राज्य के 5 बड़े मंदिरों का हाल