Gopalganj By Election: नीतीश के करीबी नेता का BJP प्रत्याशी के लिए जागा प्रेम, कहा- जो हो... कुसुम देवी का करेंगे समर्थन
Bihar News: बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी के पूर्व मंत्री दिवंगत सुभाष सिंह से उनका व्यक्तिगत लगाव था और उनकी पत्नी चुनावी मैदान में हैं. इसलिए वे उनका समर्थन करेंगे.
![Gopalganj By Election: नीतीश के करीबी नेता का BJP प्रत्याशी के लिए जागा प्रेम, कहा- जो हो... कुसुम देवी का करेंगे समर्थन Bihar News JDU leader Shyam Bahadur Singh said will support BJP candidate Kusum Devi in Gopalganj by-election ann Gopalganj By Election: नीतीश के करीबी नेता का BJP प्रत्याशी के लिए जागा प्रेम, कहा- जो हो... कुसुम देवी का करेंगे समर्थन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/3de19bc8f3af4369162a319e91e3d27e1667102884492371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gopalganj by-election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी और बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) का बीजेपी प्रत्याशी के प्रति प्रेम जाग उठा है. गोपालगंज उपचुनाव पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वह गोपालगंज चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी का समर्थन करेंगे. सिवान जदयू के नेता और बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी (Kusum Devi) का समर्थन करेंगे. वहीं प्रत्याशी का समर्थन करने पर पार्टी द्वारा कार्रवाई करने के सवाल पर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि जो होगा वह भोगेंगे लेकिन कुसुम देवी का समर्थन करेंगे.
बोले- मैं आरजेडी प्रत्याशी को नहीं जानता
उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता के बारे में कहा कि उन्हें वह जानते नहीं हैं. पार्टी ने उन्हें क्यों टिकट दिया है उन्हें नहीं पता है. जब वह उन्हें जानते ही नहीं हैं तब वे उन्हें क्यों समर्थन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पूर्व मंत्री दिवंगत सुभाष सिंह से उनका व्यक्तिगत लगाव था और उनकी पत्नी चुनावी मैदान में हैं. इसलिए वे उनकी पत्नी कुसुम देवी को समर्थन करेंगे. गौरतलब हो कि बड़हरिया के पूर्व विधायक और जदयू नेता श्याम बहादुर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं और सिवान समेत पूरे बिहार में वह चर्चा का विषय बने रहते हैं. आए दिन आर्केस्ट्रा डांसरर्स के साथ उनके डांस करने का वीडियो वायरल होते रहता है.
नतीजे बताएंगे किसकी होगी धाक
बता दें कि सूबे की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस बार चुनाव की परिस्थितियां बिल्कुल अलग है. नीतीश जो पहले एनडीए के साथ थे वह अब महागठबंधन का हिस्सा है और लालू-नीतीश की जोड़ी एक बार फिर से साथ आ गई है. नीतीश इन चुनाव में विपक्ष के बीजेपी के प्रति लामबंद होने की बात कह रहे हैं. ऐसे में अब देखना यह होगा कि बिहार की जनता किसके प्रत्याशी को ताज पहनाती है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)