JDU Reaction: उपेंद्र कुशवाहा के 'डील' वाले सवाल पर JDU ने दे दिया जवाब, RJD के करीब जाने की वजह भी बताई
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार की राजनीति में छाए हुए हैं. शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू में नजरअंदाज की बात कही. वहीं, इस पर उमेश कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी.
![JDU Reaction: उपेंद्र कुशवाहा के 'डील' वाले सवाल पर JDU ने दे दिया जवाब, RJD के करीब जाने की वजह भी बताई Bihar News JDU leader Umesh Kushwaha replied on Upendra Kushwaha allegation on Nitish Kumar ann JDU Reaction: उपेंद्र कुशवाहा के 'डील' वाले सवाल पर JDU ने दे दिया जवाब, RJD के करीब जाने की वजह भी बताई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/acb2064159dfcadc0b901a0e90ffc1781674836106346624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर राजनीति गरमा गई है. उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के बीच हुई डील को लेकर सवाल किया. वहीं, इस मुद्दे पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते समय जेडीयू-आरजेडी के बीच कोई डील नहीं हुई है. बिहार के विकास और जनता के हित में महागठबंधन की सरकार बनी है.
'उपेंद्र कुशवाहा नाटक कर रहे हैं'
उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार आरक्षण विरोधी बीजेपी सरकार को हटाने के लिए बनी है. इससे बीजेपी घबरा गई है. उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के चक्कर में पड़ गए हैं. नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए समर्पित हैं. आगे उन्होंने कहा कि एक महीना पहले जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. इसमें नेताओं ने अपनी बात रखी लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने इसमें कुछ नहीं बोले. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी बात नहीं रखी. आज नाटक कर रहे कि कौन से मंच पर अपनी बात रखें?
75 लाख सदस्य जेडीयू के बने हैं- उमेश कुशवाहा
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा यह बताएं कि जेडीयू कमजोर कैसे हुई? दो साल पहले उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का वियल कराया था. जेडीयू की मजबूती के लिए उन्होंने कौन सा काम किया है? जेडीयू के पहले 43 लाख सदस्य थे. अभी सदस्यता अभियान चलाया गया तो 75 लाख सदस्य जेडीयू के बने हैं. इसमें उपेंद्र कुशवाहा ने कितने लोगों को सदस्य बनवाया है?
'नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया है बहुत सम्मान'
उपेश कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को पिछले 22 सालों में बहुत सम्मान दिया है. 2000 में नीतीश कुमार उनको विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया. 2010 में राज्यसभा भेजा. 2021 में जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी बनाया. इसके बाद भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश के खिलाफ में बोल रहे. जब वो बेरोजगार हुए थे तो नीतीश कुमार ने ही मदद किए थे.
ये भी पढ़ें: 'अपने संतान की कसम खाकर कहें नीतीश...', JDU में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने रगड़ दिया, बताया दो साल में क्या-क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)