पटनाः जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोग पैरवी से जज बन जाते हैं. जजों की बहाली खुली प्रतियोगिता के साथ हो. इसके लिए हम लोग संघर्ष कर रहे हैं और अभियान चला रहे हैं. ज्योतिबा फूले की जयंती पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें कहीं.


उपेंद्र कुशवाहा ने जजों की बहाली को लेकर कहा कि देश के कॉलेजियम सिस्टम बदलने के लिए समता परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित होता है और इसको एक अभियान के रूप में आने वाले दिनों में लाया जाएगा. जब तक यह सिस्टम रहेगा तब तक गरीबों को मौका नहीं मिल पाएगा. जजों की बहाली की प्रक्रिया के लिए खुली प्रतियोगिता होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी के अर्जुन को रामनवमी पर याद आए मुख्यमंत्री, लिखा- 'ENTRY नीतीश चाचा', तेज प्रताप यादव के मन में क्या है?


'बोचहां में एनडीए की स्थिति अच्छी'


उपेंद्र कुशवाहा ने बोचहां में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के पक्ष में भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि बोचहां उपचुनाव को लेकर कहा कि एनडीए ठीक-ठाक स्थिति में है और एनडीए की जीत होगी.


नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा?


कहा कि एनडीए गठबंधन की पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लीडरशिप तय है. जब तक एनडीए तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लीडर रहेंगे. गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान मुस्लिम समुदाय में जनसंख्या की वृद्धि हो रही है इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गिरिराज कैसे बोलते हैं यह हम नहीं जानते हैं. अब लोग शिक्षित हो रहे हैं. बिहार में भी मुस्लिम समुदाय के लोग शिक्षित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी समुदाय के लोगों को शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति में आएंगी तेजस्वी की पत्नी? जेडीयू और बीजेपी ने बोला हमला तो RJD ने दिया चौंकाने वाला जवाब