Bihar News: नीतीश कुमार के 'बड़बोले' MLA के खिलाफ सहरसा के कोर्ट में मामला दर्ज, जानें पूरा मामला
याचिकाकर्ता कुश मोदी की मानें तो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के खिलाफ ऐसे बयान से वैश्य समाज के लोग बहुत दुखी हैं, इसलिए व्यवहार न्यायालय में विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ नालसी दायर किया गया है.
सहरसा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Saharsa) के खिलाफ सहरसा व्यवहार न्यायालय में अशोभनीय बयान देने का मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि विधायक गोपाल मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के संबंध में अशोभनीय बयान दिया था. उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद वैश्य समाज में खलबली मच गई और राज्य के विभिन्न जगहों पर उनका विरोध शुरू हो गया है.
उपमुख्यमंत्री पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
इसी क्रम में सहरसा बीजेपी (BJP) के नेता और सहरसा जिला व्यापार संघ के ज्वाइंट सचिव कुश मोदी ने गोपाल मंडल के विरुद्ध नालसी दायर किया है. विदित हो कि गोपाल मंडल भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में जेडीयू के विधायक हैं. अगर नालसी के विरुद्ध सुनवाई होगी तो इनके ऊपर लगे धारा 124 ए , 294 , 499 , 500 , 53 ए के अंर्तगत सुनवाई होगी. बता दें कि विधायक द्वारा बिना साक्ष्य के उपमुख्यमंत्री के ऊपर 30 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाने के कारण वैश्य समाज आक्रोशित है.
वहीं, याचिकाकर्ता कुश मोदी की मानें तो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के खिलाफ ऐसे बयान से वैश्य समाज के लोग बहुत दुखी हैं, इसलिए व्यवहार न्यायालय में सीजीएम के यहां विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ नालसी दायर किया गया है.
लगातार अनर्गल बयान दे रहे गोपाल मंडल
इधर, इस संबंध में एडवोकेट किशु नाथ गुप्ता ने बताया कि विधायक गोपाल मंडल उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के विरोध में लगातार अनर्गल बयान दे रहे हैं. इस बात से वैश्य समाज के लोग काफी आहत हैं. इसी वजह से बीजेपी नेता कुश मोदी ने मुख्य दंडाधिकारी के यहां व्यवहार न्यायालय में नालसी दायर कर न्याय दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें -
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’