Gopal Mandal Revolver: 'गालीबाज' विधायक गोपाल मंडल ने कहा था- रिवॉल्वर रखे हैं, निकालें क्या? अब हो गई ये कार्रवाई
Gopal Mandal News: गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वह अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर घुस गए थे. इसी मामले में कार्रवाई हुई है.
भागलपुर: जेडीयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के खिलाफ भागलपुर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन अक्टूबर को अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर घूमने के मामले को गंभीर मानते हुए भागलपुर के डीएम ने हथिया का लाइसेंस रद्द कर दिया है. लाइसेंस रद्द करने के बाद डीएम ने इसकी प्रति जिले के एसएसपी को भी भेज दी है. विधायक अब अपने साथ रिवॉल्वर लेकर नहीं चल सकेंगे.
लाइसेंसी रिवॉल्वर पर बैठाई गई थी जांच कमेटी
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कई बिंदुओं पर छानबीन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई की है. मामले में वायरल हुए वीडियो के आधार पर पहले पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच एक विशेष टीम से कराई. टीम ने जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ हथियार हाथ में लेकर घूमने के मामले में नोटिस जारी किया. इसके बाद अब लाइसेंस के रद्द करने की कार्रवाई की गई है.
अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर घुस गए थे विधायक
दरअसल, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज परिसर में हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूमते हुए गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वह तीन अक्टूबर को मायागंज अस्पताल में भर्ती रिश्तेदारों को देखने गए थे. उन्होंने अपने बचाव में एक तरफ कहा कि हमारे कई राजनीतिक दुश्मन हैं इसलिए साथ में रिवॉल्वर लेकर चलते हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पटना में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था कि बेल्ट छूट गया था जिससे पजामा में रिवॉल्वर रखते ही गिरने लगा था. इस मामले में भागलपुर के डीएम ने कार्रवाई की है.
बता दें कि पटना में जब पत्रकारों ने सवाल किया था तो गोपाल मंडल भड़क गए थे. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. गाली दी थी. यहां तक कह दिया था कि अभी भी रिवॉल्वर रखे हैं, निकालें क्या? अब उन पर कार्रवाई हो गई है.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में स्कूल के लिए निकलीं 4 किशोरियां, नहीं लौटीं घर, एक ही गांव की रहने वाली हैं सभी, मामला दर्ज