पटना: जेडीयू सांसद ने बिहार में बढ़ते अपराध और प्रशासन द्वारा इसे कंट्रोल करने के तरीके को लेकर बयान दिया है. नरकटियागंज में बीते दिनों हुए व्यवसायी की हत्या को लेकर जेडीयू सांसद सुनील कुमार (Sunil Kumar) का गुस्सा फूटा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को इशारो में नाकाम बताते हुए कह दिया कि अगर बिहार में अपराध पर लगाम नहीं लगेगा तो वो खुद हथियार उठाकर अपराधियों से पंगा लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. देखा जाए तो उनकी बातों से जाहिर हो रहा कि अपराध को कंट्रोल करने में सरकार और प्रशासन दोनों ही नाकाम है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है, लेकिन उनसे नहीं हुआ तो वो हथियार उठाएंगे.
जरूरत पड़ने पर पिताजी ने भी हथियार उठाया था
सांसद नरकटियागंज में हुए व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित हैं. एक कार्यकर्ता मीटिंग में उन्होंने यह बात कही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सांसद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि क्षेत्र के लिए जैसे भी होगा जो होगा हम करेंगे. उन्होंने कहा कि अपराध को कंट्रोल करने के लिए जो करना होगा हम करेंगे. जैसे जरूरत पड़ने पर पिताजी ने हथियार उठाया था वैसे भी अगर हम लोग को जरूरत पड़ी तो हम लोग भी हथियार उठाएंगे और अपराधियों को खुद कंट्रोल करेंगे.
‘डीआईजी से बात की है’
वाल्मीकि नगर से सांसद सुनील कुमार ने कहा कि प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है. इसके लिए हमने बात भी की है, डीआईजी से बात की है आगे भी बात करेंगे. उनका कहना है कि अगर प्रशासन से कंट्रोल नहीं होगा तो हम लोगों को हथियार उठाना पड़ेगा. हमलो जरूर हथियार उठाएंगे और अपराधियों पर लगाम लगाएंगे चाहे जैसे जो करना पड़े. सुनील कुमार ने कहा कि आप लोग निश्चिंत रहिए जो करना होगा हम लोग करेंगे. प्रशासन तो अपना काम कर ही रही है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में दबंगों ने दूल्हे और बारातियों से की जमकर मारपीट, गाड़ी में रखे दुल्हन के गहने लेकर हुए फरार