(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: देश का पहला जिला बना जहानाबाद जिसे पंचायती राज में बेहतर काम के लिए PM मोदी से मिले दो-दो पुरस्कार
जहानाबाद के डीएम हिमांशु कुमार राय ने मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू कुमार को पुरस्कार और सम्मान पत्र दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़े हुए थे.
जहानाबादः विकास के मामले में बिहार के जहानाबाद जिले के लिए रविवार का दिन बड़ा रहा. पंचायती राज में बेहतर काम करने के लिए बिहार के जहानाबाद को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो-दो पुरस्कार से नवाजा है. इसके साथ ही जहानाबाद बिहार का ही नहीं बल्कि देश का पहला ऐसा जिला बन गया जिसे पंचायती राज में बेहतर काम करने के लिए दो-दो पुरस्कार दिए गए हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिहार के जहानाबाद सदर प्रखंड की मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू कुमार को दो-दो पुरस्कार से सम्मानित किया. जहानाबाद के डीएम हिमांशु कुमार राय ने मुखिया बबलू कुमार को पुरस्कार और सम्मान पत्र दिया. इस दौरान जिला प्रशासन और मुखिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.
विकास के रास्ते पर अग्रसर इस पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार भी दिया गया. यह बड़ी उपलब्धि जिलेवासियों को गौरवान्वित करने वाली है. दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार कार्यक्रम जम्मू कश्मीर में आयोजित होना था लेकिन फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन करना पड़ा.
पुरस्कार पाकर गदगद हैं मुखिया
इधर, विकास के रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू कुमार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाकर गदगद हैं. मुखिया की पहल पर अब यहां पशु अस्पताल के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है. मांदिल पंचायत में 1100 वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. वहीं 1500 लोग हाल के दिनों में राशन कार्ड योजना से लाभान्वित किए गए हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं से पंचायत की सूरत पूरी तरह बदल गई है जिसके कारण पहले भी इस पंचायत को कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. जिले के डीएम ने भी सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में आग का कहर, जिंदा जलकर मासूम की मौत, अगलगी की चपेट में आए 30 घर