नालंदाः बिहार पुलिस (Bihar Police) अक्सर अपने कारनामों से सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला बिहार के नालंदा का है, जहां एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने घर की बहू-बेटियों को जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दीं. घर में बिना महिला पुलिस/कॉन्स्टेबल के घुसरकर महिलाओं से बदसलूकी की जिसका वीडियो बनाकर घर वालों ने वायरल किया है. शनिवार की रात आरोपी के घर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई थी. जब आरोपी नहीं मिला तो पुलिस आग-बबूला हो गई और आपा खो बैठी. खुद कतरीसराय के थानाध्यक्ष भी वायरल वीडियो में है. 


वायरल वीडियो कतरीसराय थाना इलाके के गोवर्धन बीघा गांव का बताया जा रहा है. शनिवार की रात गांव में पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी. 11 मार्च को गांव के ही शंभू प्रसाद को बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारी थी. घटना में जख्मी होने के बाद शंभू प्रसाद को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. शंभू के परिजनों ने गांव के पिंटू कुमार और सन्नी कुमार के खिलाफ कतरीसराय थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसी को लेकर शनिवार को पुलिस आरोपी के यहां छापेमारी करने गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बोचहां विधानसभा सीट को लेकर सहनी ने कर दिया सब कुछ स्पष्ट, कहा- CM नीतीश करेंगे प्रत्याशी का एलान


दरअसल, मामला दर्ज होते हैं गांव छोड़कर पिंटू और सन्नी फरार हो गए. शनिवार की रात सन्नी और पिंटू के घर पुलिस गई, लेकिन कोई नहीं मिला. एक आरोपी के घर पुलिस पहुंची जहां ये पूरा बवाल हुआ. घर की एक महिला ने यहां तक कहा कि बिना महिला कॉन्स्टेबल के घर में कैसे घुस सकते हैं इसपर भी पुलिस वालों ने बदसलूकी की. 


थानाध्यक्ष ने दी सफाई
इस पूरे मामले में कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद रंजन ने अपनी सफाई दी है. कहा कि इस केस के आईओ वो खुद हैं. इसलिए आरोपी को पकड़ने उसके घर गए थे, लेकिन वह नहीं मिला. हालांकि महिला पुलिस नहीं होने की बात को स्वीकार किया. कहा कि एक ही महिला पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त है वह अवकाश पर है. हम पुरुष को पकड़ने गए थे तो महिला पुलिस की जरूरत ही नहीं थी. बदसलूकी और मारपीट के आरोप को गलत बताया है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार जांच में जुट गए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: विधानसभा हंगामा मामले से जुड़ी बड़ी खबर, समिति ने रिपोर्ट सौंपी, विपक्ष के 12 विधायकों पर होगी कार्रवाई