Bihar news: टैटू वाली फैन के साथ बनाए एल्बम को खेसारी ने किया लॉन्च, कहा- सौम्या की कला को उसी दिन परख लिया था
खेसारी लाल यादव ने बताया कि सौम्या से पहली बार नेपाल में मुलाकात हुई थी. उसकी भावना के साथ-साथ उसकी कला को भी उन्होंने उसी दिन परख लिया था. इसलिए उसे मौका दिया, जिसमें वह खरी उतरी है.
![Bihar news: टैटू वाली फैन के साथ बनाए एल्बम को खेसारी ने किया लॉन्च, कहा- सौम्या की कला को उसी दिन परख लिया था Bihar news: Khesari lal yadav launches album made with tattooed fan, says Saumya pokrail is very talented ann Bihar news: टैटू वाली फैन के साथ बनाए एल्बम को खेसारी ने किया लॉन्च, कहा- सौम्या की कला को उसी दिन परख लिया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/16c0878f85ef7010986e55c8192eabe8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भोजपुरी फिल्म जगत के नामी कलाकार खेसारी लाल यादव ने मंगलवार को "हरदी लागे जान के" नामक अपना नया एल्बम लॉन्च किया. ये एल्बम खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि एल्बम में अभिनेत्री के तौर पर दिखने वाली सौम्या पोखरेल खेसारी की फैन हैं. मूल रूप से नेपाल की रहने वाली सौम्या बीते दिनों खेसारी से लिपट कर रोने का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई थी. फैन के गले लगकर रोने के बाद खेसारी काफी भावुक हो गए थे.
हाथ पर बनवा रखा है खेसारी को टैटू
ऐसे में उन्होंने अपनी अनोखी फैन के साथ एल्बम को तैयार किया है. मालूम हो कि बीते दिनों वायरल हुए वीडियो में सौम्या पोखरेल ने बताया था कि वो खेसारी की बहुत बड़ी फैन हैं. ये कहते हुए उन्होंने अपने हाथ पर बनवाए खेसारी की तस्वीर वाली टैटू को भी दिखाया था. इधर, खेसारी ने उनकी कला को देखा और उनके साथ एल्बम बनाया, जिसे आज लॉन्च किया गया है. इस एल्बम को खेसारी लाल यादव के खास चर्चित भोजपुरी गीतकार अखिलेश कश्यप की कंपनी अन्नपूर्णा फिल्म्स द्वारा बनाया गया है.
'खेसारी के साथ काम करके हूं खुश'
इस मौके पर अभिनेत्री सौम्या पोखरेल काफी खुश दिखीं. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया कि अपने चहेते कलाकार खेसारी लाल यादव के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही इस एल्बम के साथ उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी ले ली है. सौम्या ने बताया कि नेपाली भाषा में वो पहले दो-तीन एल्बम में काम कर चुकी हैं.
वहीं, खेसारी लाल यादव ने बताया कि सौम्या से पहली बार नेपाल में मुलाकात हुई थी. उसकी भावना के साथ-साथ उसकी कला को भी उन्होंने उसी दिन परख लिया था. इसलिए उसे मौका दिया, जिसमें वह खरी उतरी है. उसने काफी मेहनत की है. उन्हें आशा है कि "हरदी लागे जान के" एल्बम दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.
टैलेंट को मौका जरूर दूंगा
खेसारी लाल ने कहा, " मैं कई जगह घूमता हूं. जहां भी मुझे लगता है कि किसी व्यक्ति में कला है, तो मैं उसे आगे बढ़ाने का काम करता हूं. अगर कोई भी मेरे पास आएगा और उसमें काबिलियत होगी तो मैं उसे जरूर मौका दूंगा."
यह भी पढ़ें -
Watch: लालू के गांव में नीतीश का बुलडोजर! अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने घरों को किया ध्वस्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)