Liquor Ban in Bihar: बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात दुबई से आए एनआरआई को गिरफ्तार कर लिया. एनआरआई की गिरफ्तारी शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में की गई है. दरअसल, दुबई में एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करने वाले सुजीत कुमार दो बोतल महंगी शराब साथ मंगलवार को पटना पहुंचे थे और होटल के कमरे में रुके हुए थे. ऐसे में शराबबंदी कानून का उल्लंघन होता देख पुलिस ने उन्हें देर रात होटल के कमरे से गिरफ्तार कर लिया. 


कानून से अंजान थे सुजीत


सुजीत की मानें तो वे झारखंड के बोकारो स्टील सिटी के रहने वाले हैं और वहीं लेकर जाने के लिए वे दुबई से दो रेड लेबल विस्की की बोतल लेकर आए थे. उन्हें मालूम नहीं था कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. दिल्ली में डायरेक्ट बोकारो की ट्रेन नहीं मिलने के कारण वे पहले दिल्ली से पटना आए. लेकिन रात होने की वजह से उन्हें बोकारो जाने के लिए ट्रेन नहीं मिली. ऐसे में वे पटना स्टेशन के पास फोर्ट होटल में रुक गए. लेकिन वहां भी किसी ने नहीं बताया कि बिहार में शराब की बोतल रखना तक भी अपराध की श्रेणी में आता है.


Vigilance Unit Raid: पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक के कई ठिकानों पर छापेमारी, पटना, खगड़िया और मोतिहारी में हलचल तेज


उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर-1 बी स्थित पिता के घर जाना था. लेकिन रात में ही पुलिस ने उन्हें शराब की दो बोतल के साथ होटल से गिरफ्तार कर लिया. सुजीत ने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. उन्होंने शराब की एक बूंद भी नहीं पी है. उनकी मानें को शराब की ना तो स्टेशन पर कोई चेकिंग हुई और ना ही होटल वालों ने उन्हें कुछ बताया.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का पालन कराने के बाबत रोज की तरह पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान एनआरआई इंजीनियर के पास से शराब की दो बोतल बरामद की गई. ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, होटल वालों ने भी शराब के संबंध में यात्री को सूचना नहीं दी, इस कारण होटल पर भी कार्रवाई होगी.



यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: काम में व्यस्त थी मां, 40 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई बेटी, दो युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी


Bihar News: कला के क्षेत्र में फिर दिखा बिहार का जलवा, ‘माही तेरे बिन’ गाने में दिखा पल्लवी सिन्हा का जादू